logo-image

Delhi Assembly Election Results HIghlights: हारकर आगे बढ़ते रहने का नाम बीजेपी है : मनोज तिवारी

पिछले 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद आज मंगलवार को काउंटिंग जारी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी तक की गिनती के बाद से यह साफ दिखने लगा है कि दिल्ली में तो केजरीवाल की सत्ता वापसी कर रही है.

Updated on: 11 Feb 2020, 04:51 PM

नई दिल्‍ली:

पिछले 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद आज मंगलवार को काउंटिंग जारी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी तक की गिनती के बाद से यह साफ दिखने लगा है कि दिल्ली में तो केजरीवाल की सत्ता वापसी कर रही है. मतगणना शुरू होने के बाद से ही आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बढ़त बना ली थी, जिसकी पूर्ति बीजेपी अंत तक नहीं कर पाई. हालांकि आम आदमी पार्टी की निर्णायक बढ़त पाने की खुशी के बीच डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीछे होने जैसी बुरी खबर भी आई, लेकिन समय बीतने के साथ ही मनीष सिसोदिया को भी विजयश्री हासिल हो गई. दूसरी ओर, बीजेपी नेता बिजेंद्र गुप्‍ता और तेजेंदरपाल सिंह बग्‍गा भी पीछे चल रहे हैं. दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में यह दूसरी बार है, जब कांग्रेस को बिना खाता खोले संतोष करना पड़ेगा. पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला है.

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की मतगणना का पल-पल का हाल यहां जानें

  • दिल्‍ली में नए युग की शुरुआत हो रही है. हमारी तैयारी भी उसी हिसाब से करनी होगी, क्‍योंकि कांग्रेस यहां लुप्तप्राय हो गई है. जब आप बहुत मेहनत करते हैं और रिजल्‍ट उसके मुताबिक नहीं आता है तो निराशा होती है. हारकर आगे बढ़ते रहने का नाम बीजेपी है: मनोज तिवारी
  • अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, आज मुझे सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट मिला है. यह सत्य की जीत है. मुझे लगता है कि मुद्दों के आधार पर राजनीति की जानी चाहिए. राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए कि ऐसी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए.
  • कमल हसन ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फोन पर बधाई दी. कमल हासन दिन में दिल्ली में हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल से मुलाकात नहीं करेंगे. उन्होंने उनसे फोन पर बात की और अपनी शुभकामनाएं दीं. 
  • महाराष्‍ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिल्‍ली में चुनाव के रिजल्‍ट पर कहा, चुनावी मुद्दों को छोड़कर सभी को काम पर ध्‍यान देना चाहिए. मैं निर्भीक रूप से निर्णायक जनादेश देने के लिए दिल्ली को बधाई देता हूं. मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं.
  • दिल्‍ली भाजपा के अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. मनोज तिवारी ने कहा, दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद, सभी कार्यकर्ताओ को उनके कठिन परिश्रम के लिए साधुवाद...दिल्ली की जनता का जनादेश सिर माथे पे.. श्री अरविंद केजरीवाल जी को बहुत बहुत बधाई. 
  • दिल्‍ली के चुनाव परिणाम पर बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, भाजपा दिल्ली की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करती है. सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे. सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद. भाजपा इस जनादेश को स्वीकार करते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी. इस विश्वास के साथ की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी. मैं श्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हूं. 
  • दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं. दिल्ली के लोगों ने जो जनादेश दिया है, उससे पता चलता है कि वे काम और विकास पर वोट देंगे. 
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह हमारी नहीं भारतमाता की जीत है.
  • देश में आज नई राजनीति का जन्‍म हुआ है. जनता ने दिल्‍ली के बेटे पर तीसरी बार भरोसा जताया है. आज मंगलवार है. हनुमान जी का दिन है. हनुमान जी का बहुत बहुत धन्‍यवाद: अरविंद केजरीवाल
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह हर उस आदमी की जीत है, जिसे सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है
  • आप के दफ्तर पर भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे हैं.
  • पी चिदंबरम ने कहा, AAP की जीत हुई, बेवकूफ बनाने तथा फेंकने वालों की हार. दिल्ली के लोग, जो भारत के सभी हिस्सों से हैं, ने BJP के ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हराया है. मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों जहां चुनाव होंगे के लिए मिसाल पेश की है.
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. उन्‍होंने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं. इस चुनाव में लोगों ने दिखा दिया कि देश 'जन की बात' से चलेगा, 'मन की बात' से नहीं.  बीजेपी ने केजरीवाल को आतंकवादी कहा पर हरा नहीं पाई. 
  • दिल्‍ली के राजेंद्रनगर से जीत हासिल करने वाले राघव चड्ढा ने कहा, दिल्ली के लोगों ने साबित कर दिया है कि दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं बल्कि सच्चे देशभक्त हैं. वह राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी जो कर रही है, वह देशभक्‍ति नहीं है.
  • डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्‍ली में शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए एक रोड शो में शामिल हुए. मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है.
  • दिल्‍ली में शानदार जीत हासिल करने के बाद आज मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल खुली जीप में बैठकर कनॉट प्‍लेस स्‍थित हनुमान मंदिर जाएंगे और वहां बजरंग बली की पूजा अर्चना करेंगे. आप नेता राघव चड्ढा ने यह ऐलान किया. 
  • आप 61 सीटों पर तो बीजेपी 9 पर आगे, कांग्रेस इस बार भी शून्‍य पर आउट हो गई है. 
  • जीत हासिल करने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं फिर से पटपड़गंज का विधायक बनकर खुश हूं. बीजेपी ने नफरत की राजनीति करने की कोशिश की लेकिन दिल्ली के लोगों ने ऐसी सरकार चुनी जो लोगों के लिए काम करती है.
  • कांटे के मुकाबले में पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया ने हासिल की जीत
  • राजिंदर नगर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने कहा, आज अरविंद केजरीवाल शासन के मॉडल की जीत हुई है.
  • मॉडल टाउन से AAP उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा, यह दिल्ली के विकास और लोगों की जीत है. यह उन लोगों के लिए एक उत्तर है जो देश को बांटना और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना चाहते थे. यह अरविंद केजरीवाल की खूबसूरत दिल्ली के सपने की जीत है.
  • पटपड़गंज से दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया जीत की ओर, विक्‍ट्री साइन के सामने सामने आए. 
  • आम आदमी पार्टी 62, बीजेपी 8 सीटों पर आगे, कांग्रेस 0
  • मॉडल टाउन से बीजेपी उम्‍मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा, बीजेपी लगातार पांचवें राज्‍य में चुनाव हारी है. इसका मतलब यह है कि हम दिल्ली के लोगों से जुड़ने में कहीं न कहीं विफल रहे हैं. कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल को शानदार जीत के लिए बधाई दी.
  • दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल जी को बधाई देता हूं. मैं दिल्ली के लोगों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नफरत, विश्वासघात और विनाश की राजनीति को खारिज कर दिया. इस चुनाव के परिणाम के बाद भाजपा को कोई बाग़ याद नहीं रहेगा.
  • दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया अब पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से 13वें दौर की मतगणना के बाद 3129 मतों से आगे निकल गए हैं. 
  • आम आदमी पार्टी को 59, बीजेपी को 11 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 0
  • दिल्ली: पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में 10 वें राउंड की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया बीजेपी के रवींद्र नेगी से 1223 मतों से पीछे चल रहे हैं. 
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के साथ विधानसभा चुनाव में जीत की खुशी मनाई. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ बड़ी बढ़त बना ली है. आज अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता का बर्थडे भी है.
  • आम आदमी पार्टी के अखिलेश पति त्रिपाठी लगातार छठे दौर की मतगणना के बाद मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बढ़त बनाए हुए हैं. 
  • दिल्‍ली के चुनाव परिणाम पर बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा, मैं परिणाम स्वीकार करता हूं. हम कड़ी मेहनत करेंगे और अगले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. अगर यह चुनाव शिक्षा और विकास पर होता, तो मनीष सिसोदिया पीछे नहीं होते.
  • आम आदमी पार्टी के अखिलेश पति त्रिपाठी लगातार छठे दौर की मतगणना के बाद मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से बढ़त बनाए हुए हैं. 
  • दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली की छठी विधानसभा को भंग कर दिया है.
  • आप नेता अमानतुल्‍लाह खान ने जीत के बाद कहा, दिल्‍ली की जनता ने आज बीजेपी और अमित शाह जी को करंट लगाने का काम किया है. यह काम की जीत है और नफरत की हार. मैंने नहीं, जनता ने रिकॉर्ड तोड़ा है. 
  • पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, हम दिल्ली में मिली हार को स्‍वीकार करते हैं. अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को हम बधाई देते हैं.  हमने पूरी कोशिश की लेकिन शायद हम अपनी बात लोगों तक नहीं पहुंचा सके. मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्रित्वकाल में दिल्ली का विकास होगा.
  • दिल्ली में केजरीवाल सरकार की वापसी के साथ ही प्रशांत किशोर ने दिल्ली की जनता को शुक्रिया अदा किया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि भारत की आत्मा बचाए रखने के लिए दिल्ली का एकजुट होकर खड़ा रहना वाकई बड़ा संदेश देता है.
  • आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने 60 से 65 सीट जीतने का दावा किया है.
  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी हार स्वीकार करती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का जनादेश स्वीकार करते हैं. 
  • बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उम्मीद अभी तक कायम है जब तक अंतिम परिणाम नहीं आता है तब तक कुछ नहीं कर सकते. उम्मीद अभी भी है की बीजेपी को कितनी सीटें मिल जाए जिससे सरकार बन सके.
  • पूर्वी दिल्ली से सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि हम अपनी हार को स्वीकार करते हैं और अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को शुभकामनाएं देते हैं. हमने चुनाव में अच्छा प्रयास किया था लेकिन शायद जनता को अपनी नीतियों की ओर मोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए.
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में मिली भारी जीत के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को अस्वीकार कर दिया है और बता दिया है कि सिर्फ विकास ही काम करेगा. जनता ने CAA, NRC और NPR को अस्वीकार कर दिया है.
  • AAP से कांग्रेस में गईं अल्का लांबा को अभी तक 2000 वोट भी नहीं मिले. जमानत जब्त होने के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं.
  • आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शीला दीक्षित थीं तब भी आप जीती थी.
  • आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जश्न का दौर जारी. अरविंद केजरीवाल दफ्तर में ही हैं. जीत के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही लोगों के सामने आएंगे.
  • आप नेता अमानतुल्‍लाह खान 70 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. 
  • आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया छठे राउंड की मतगणना के बाद पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से 2182 मतों से पीछे चल रहे हैं. 
  • मतगणना के छठे दौर की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी के रघुविंदर शौकीन ने नांगलोई जाट निर्वाचन क्षेत्र से बढ़त बनाई. 
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा, हम पहले से ही इस बारे में अवगत थे. सवाल है - बीजेपी का क्या हुआ जो बड़े-बड़े दावे कर रही थी?
  • चुनाव आयोग की साइट के अनुसार, आम आदमी पार्टी 58 तो बीजेपी 12 सीटों पर बढ़त हासिल करती दिख रही है. कांग्रेस का अब तक खाता भी नहीं खुला है. 
  • दिल्ली कांग्रेस अध्‍यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा, मैं पार्टी के प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं, हम इसके पीछे के कारकों का विश्लेषण करेंगे. हमारे वोट प्रतिशत में गिरावट का कारण भाजपा और AAP दोनों द्वारा ध्रुवीकरण की राजनीति है.
  • दिल्‍ली विधानसभा चुनाव का पहला रिजल्‍ट : आप के अब्‍दुल रहमान ने बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा को हराया

  • आम आदमी पार्टी को 53.23% वोट मिले

    बीजेपी : 39.06%

    कांग्रेस : 4.15%

    बीएसपी : 0.67%

    सीपीआई : 0.02%

    सीपीआईएम : 0.01%

    जेडीयू : 0.96%

    एलजेपी : 0.38%

    एनसीपी : 0.03%

    नोटा : 0.46%

  • दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम और आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया पांचवें राउंड की मतगणना के बाद पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के रवि नेगी से 1576 मतों से पीछे चल रहे हैं. 
  • आम आदमी पार्टी के राजेश ऋषि 7 राउंड की मतगणना के बाद जनकपुरी से बीजेपी के आशीष सूद से आगे चल रहे हैं. 
  • दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में बढ़त हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के अंधेरी में जश्‍न मनाया. 
  • 5वें राउंड की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी की राजकुमारी ढिल्लों हरिनगर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा से आगे चल रही हैं.
  • आम आदमी पार्टी 57, बीजेपी 13 सीटों पर आगे, कांग्रेस का अब तक खाता नहीं खुला. 
  • डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया 1427 वोटों से पीछे
  • आम आदमी पार्टी 55 तो बीजेपी 15 सीटों पर आगे, कांग्रेस का खाता नहीं खुला
  • चुनाव आयोग की साइट के अनुसार, आम आदमी पार्टी 56, बीजेपी 14 सीटों पर आगे है. कांग्रेस का अब तक खाता नहीं खुल पाया है.

  • आप 54, बीजेपी 16 सीटों पर आगे, कांग्रेस 0

  • मॉडल टाउन से AAP उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी बीजेपी के कपिल मिश्रा पर बढ़त बनाए हुए हैं. अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने अरविंद केजरीवाल पर विश्वास जताया है. लोग ऐसा नेता चाहते हैं जो नागरिकों की देखभाल करे. दिल्ली के लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है. मैं उनको धन्यवाद करता हूँ.
  • दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता राम निवास गोयल शाहदरा से पीछे चल रहे हैं. 
  • आप 52, बीजेपी 18, कांग्रेस 0
  • डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया 300 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. 
  • आप 51, बीजेपी 19 सीटों पर आगे, कांग्रेस 0
  • चुनाव आयोग की साइट के अनुसार, आप 50 सीटों पर तो बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि 68 सीटों के रुझान सामने आए हैं. 
  • 27 सीटों पर कड़ा मुकाबला, 1000 से भी कम वोटों का अंतर
  • चुनाव आयोग की साइट पर 64 सीटों के रुझान आ चुके हैं. 45 सीटों पर आप तो केवल 19 सीटों बीजेपी आगे है. 
  • चुनाव आयोग की साइट के अनुसार, आप 43 सीटों पर तो बीजेपी 19 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. आयोग के अनुसार 62 सीटों के रुझान आ चुके हैं. 
  • आप 50, बीजेपी 20 सीटों पर आगे, कांग्रेस 0
  • चुनाव आयोग की साइट पर 60 सीटों के रुझान आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी को 41 तो बीजेपी को 19 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. 
  • चुनाव आयोग की साइट पर उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार, रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत हासिल हो चुका है. आप 39 तो बीजेपी 19 सीटों पर आगे है. 
  • आप 46, बीजेपी 24 सीटों पर आगे, कांग्रेस 0
  • आप 47, बीजेपी 23 सीटों पर आगे, कांग्रेस 0
  • चुनाव आयोग की साइट के अनुसार, आप 32 सीटों पर तो बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है. 48 सीटों के रुझान आने पर भी कांग्रेस का अब तक खाता नहीं खुला है. 
  • चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 27 सीटों पर आम आदमी पार्टी तो 16 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. कांग्रेस का अब तक खाता नहीं खुला है, जबकि 43 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं.
  • आप 5 सीट पर तो बीजेपी 2 सीट पर आगे
  • आप 14 सीट पर तो बीजेपी 6 सीट पर आगे
  • नई दिल्‍ली से सीएम अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं तो पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया भी बढ़त बनाए हुए हैं. 
  • आप 17 सीट पर तो बीजेपी 7 सीट पर आगे
  • रुझानों में कांग्रेस अभी किसी भी सीट पर बढ़त बनाती नहीं दिख रही है.
  • आप 17, बीजेपी 6 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे
  • आप 23, बीजेपी 8 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे
  • आप 29, बीजेपी 10 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे
  • आप 30, बीजेपी 11 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे 
  • आम आदमी पार्टी को 32, बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 3 सीटों पर बढ़त
  • आप 37, बीजेपी 10 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे
  • आप 38, बीजेपी 10 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
  • नजफगढ़ से आप नेता कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं, सोमनाथ भारती भी मालवीय नगर से आगे चल रहे हैं. बाबरपुर से गोपाल राय तो कालकाजी से आतिशी बढ़त बनाए हुए हैं.
  • आप 37, बीजेपी 12 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
  • आप 43, बीजेपी 11 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे
  • आप 47, बीजेपी 13 और कांग्रेस 0 सीट पर आगे
  • आप 52, बीजेपी 15 सीट पर आगे, कांग्रेस 0
  • आप 53, बीजेपी 16 सीट पर आगे, कांग्रेस 1
  • सभी 70 सीटों के रुझान सामने आए: आप 53, बीजेपी 16 सीट पर आगे, कांग्रेस 1
  • बल्‍लीमारान से हारुन युसूफ आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के एकमात्र उम्‍मीदवार हारुन युसूफ हैं, जो बढ़त बनाए हुए हैं. 
  • आप 54, बीजेपी 15 सीट पर आगे, कांग्रेस 1
  • सीएम अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे
  • आप 55, बीजेपी 15 सीट पर आगे, कांग्रेस 0
  • नई दिल्ली विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी नेता सुनील कुमार यादव चल रहे हैं. 
  • आप 54, बीजेपी 15 सीट पर आगे, कांग्रेस 1
  • आप 53, बीजेपी 16 सीट पर आगे, कांग्रेस 1
  • आप 56, बीजेपी 14 सीट पर आगे, कांग्रेस 0
  • आप 57, बीजेपी 13 सीट पर आगे, कांग्रेस 0
  • आप 52, बीजेपी 16 सीट पर आगे, कांग्रेस 0
  • आप 48, बीजेपी 22 सीट पर आगे, कांग्रेस 0
  • EVM खुलने के बाद बीजेपी टक्‍कर में आई
  • आप 47, बीजेपी 23 सीट पर आगे, कांग्रेस 0
  • चुनाव आयोग की साइट के अनुसार, आप 22 तो बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही हैं.
  • मनीष सिसोदिया केवल 100 वोटों से आगे
  • चुनाव आयोग की साइट के अनुसार, आप 26 तो बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस का अब तक खाता नहीं खुला है. 
  • अरविंद केजरीवाल मात्र 1100 तो मनीष सिसोदिया 100 वोटों से आगे