logo-image

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव : 5-5 प्‍वाइंट में जानें आप, बीजेपी और कांग्रेस में कितना है दम

सत्‍ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वोटरों से कहा है कि अगर हमने काम किया है तभी वोट दें.

Updated on: 07 Jan 2020, 10:21 AM

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही राज्‍य में आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. सत्‍ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वोटरों से कहा है कि अगर हमने काम किया है तभी वोट दें. उधर दिल्‍ली प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार होने की बात कही है. कांग्रेस (Congress) ने भी चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरने की घोषणा की है. आइए जानते हैं आप (AAP), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की 5 मजबूती और 5 सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में, जिससे वोटरों को चुनाव में सरकार चुनने में कोई मुश्‍किल पेश नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें : बच्चे को थी मोबाइल की लत, 8000 किमी दूर ले जाकर किया ये काम

आम आदमी पार्टी की पांच मजबूती

  • बतौर मुख्‍यमंत्री आम आदमी पार्टी के पास अरविंद केजरीवाल का चेहरा
  • सत्‍ता में रहते हुए पार्टी पर भ्रष्‍टाचार का कोई आरोप नहीं
  • पार्टी शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर रही है, जो घर-घर पहुंचता है
  • मुफ्त बिजली-पानी, यात्रा और तीर्थयात्रा योजना पार्टी के पक्ष में जाता है
  • आप का कोर वोटर जो झुग्‍गी-कच्‍ची कॉलोनी में रहता है वह उनके साथ है

यह भी पढ़ें : मुंबई में 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर से सियासी उबाल, फडणवीस बोले- उद्धव जी क्या आपको ये बर्दाश्त है?

आम आदमी पार्टी की पांच कमियां

  • अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं
  • पिछले विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी को दो चुनावों में करारी हार मिली
  • पार्टी के बड़े नेता एक-एक कर साथ छोड़ गए, जिस पर सवाल उठते रहे
  • पारदर्शिता को लेकर सत्‍ता में आई थी, लेकिन चंदे का लेखा-जोखा नहीं देती
  • दिल्‍ली की परिवहन व्‍यवस्‍था सुधारने का दावा करने के बाद भी पार्टी पूरा नहीं कर पाई

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने जेएनयू हमले पर किया सांकेतिक ट्वीट तो लोगों ने लगाया अंदाजा

बीजेपी की 5 मजबूती

  • दिल्‍ली की सातों लोकसभा सीटें बीजेपी के पास है
  • नगर निगम चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी
  • कच्‍ची कॉलोनियों और जहां झुग्‍गी वहीं मकान योजना का सहारा
  • पूर्वांचली वोटरों में बीजेपी के प्रदेशाध्‍यक्ष मनोज तिवारी की अच्‍छी पकड़
  • जमीन स्‍तर तक संगठन का मजबूत होना

यह भी पढ़ें : अच्छी पहल! नक्सली इलाके में प्रसव को आसान बना रही बाइक एम्बुलेंस

बीजेपी की 5 कमियां

  • डेढ़ साल से दिल्‍ली में सीलिंग और तोड़फोड़ से बीजेपी शासित नगर निगम की छवि धूमिल हुई
  • नगर निगमों की कार्यप्रणाली को लेकर भी लोग सवाल उठाते रहे हैं
  • पार्टी ने अभी मुख्‍यमंत्री के लिए कोई चेहरा प्रोजेक्‍ट नहीं किया है
  • प्रदेश संगठन में अलग-अलग खेमों की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है
  • दिल्‍ली के आखिरी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी हार गई थी

यह भी पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल को बाहरी दिल्ली में लाभ, लेकिन असमंजस वाले मतदाता महत्वपूर्ण

कांग्रेस की 5 मजबूती

  • पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी के वोट प्रतिशत में अच्‍छी बढ़ोतरी हुई
  • प्रदेश संगठन विभिन्‍न कार्यक्रमों के द्वारा आक्रामक रुख अपनाए हुए है
  • पिछली बार शून्‍य तक पहुंचने के बाद इस बार खाता खुलने की पूरी उम्‍मीद
  • नागरिकता कानून पर स्‍पष्‍ट रुख लेने का मिल सकता है फायदा
  • 600 यूनिट बिजली मुफ्त और 5000 की पेंशन देने की घोषणा का मिल सकता है लाभ

यह भी पढ़ें : नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर! नहीं हैं ये डॉक्यूमेंट तो सैलरी कटना तय

कांग्रेस की 5 कमियां

  • आम आदमी पार्टी और बीजेपी की तुलना में संगठन का ढांचा मजबूत नहीं
  • शीला दीक्षित के निधन के बाद पार्टी प्रदेश नेतृत्‍व को लेकर असमंजस में
  • दिल्‍ली चुनाव में मुख्‍यमंत्री पद का कोई स्‍पष्‍ट चेहरा नहीं
  • पार्टी का पारंपरिक वोट बैंक दूसरी पार्टियों की ओर खिसका
  • पारंपरिक वोट बैंक को वापस लाने की कारगर रणनीति का अभाव