logo-image

दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान संपन्न, सभी उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के लिए चुनाव मतदान होना है. आज दिल्ली की जनता 8 फरवरी को दिल्ली सल्तनत का भविष्य तय करेगी.

Updated on: 08 Feb 2020, 06:05 PM

नई दिल्‍ली:

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के लिए चुनाव मतदान होना है. आज दिल्ली की जनता 8 फरवरी को दिल्ली सल्तनत का भविष्य तय करेगी. दिल्ली में 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. 11 फरवरी 2020 को ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जनता ने किसे बिठाया है. वैसे तो दिल्ली चुनाव से पहले तीनों प्रमुख पार्टियां- बीजेपी (Bhartiya Janta Party), आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) और कांग्रेस (Congress) जोर आजमाइश कर रही है. दिल्ली में चुनाव आयोग (Election Commission) भी पूरी तरह से इस चुनाव को लेकर चौकस है.

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान संपन्न, सभी उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद 

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

5 बजे तक 44.54 प्रतिशत वोटिंग, अब सिर्फ कुछ ही समय बाकी

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा: शाहीन बाग, सीलमपुर, जामिया मिल्लिया में लोग चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं कि हम आम आदमी पार्टी को वोट डालेंगे. इसलिए मैं दिल्ली की जनता से कह रहा हूं कि घर से बाहर निकलिए, लंबी कतारें लगाइए, अपना कार्ड दिखाइए और बोलिए कि 'हम शाहीन बाग को जबाव देंगे'.



calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आम आदमी पार्टी पर वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान पर गया था वो दुकानदार मेरा जानने वाला व्यक्ति है उसने बताया कि दिल्ली चुनाव को बिहारी बनाम गैर-बिहारी का मुद्दा उठाने के लिए किया गया है.



calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

दिल्ली में 4 बजे तक 42.70 प्रतिशत वोटिंग, 1:30 घंटे और होंगे मतदान.



calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

प्रकाश करात ने संचार भवन जाकर डाला वोट.



calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुभकामना दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल्ली के अभूतपूर्व कल्याण और विकास की निरंतरता की शुभकामनाएं!#कामबोलताहै '



calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

दोपहर तीन बजे तक कुल 30.18 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.



calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डाला वोट



calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे रेहान वाड्रा, जो पहली बार मतदाता हैं, ने लोधी एस्टेट में बूथ नंबर 14 और 116 पर अपना वोट डाला.


calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर सीएम केजरीवाल का जवाब भी सामने आया है. उन्होंने स्मृति ईरानी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, 'स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है ये तय कर लिया है और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है. आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है'



calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनकी उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि महिलाएं मतदान करने को लेकर पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा. ईरानी ने ट्विटर पर इस तरह की टिप्पणी करने के उनके इरादों पर सवाल उठाया. स्मृति ने ट्वीट किया, 'आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते कि वे स्वयं निर्धारित कर सकें कि किसे वोट देना है? #MahilaVirodhiKejriwal



calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

मतदान में 12 बजे के बद तेजी देखी गई है. 11 बजे तक जहां मतदान 6.96 दर्ज किया गया था वहीं 12 बजे के बाद अब 15. 68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.



calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

दिल्ली: चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र और उनकी पत्नी नीलू चंद्रा ने न्यू मोती बाग में मतदान केंद्र संख्या 99 पर अपना वोट डाला



calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी अपनी बेटी संग वोट डाला



calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की चांदनी चौक से प्रत्याशी अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को मतदान के दौरान चांटा मार दिया है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले अलका लांबा का विवाद चुनाव अधिकारी से हुआ था जिसके बाद आप कार्यकर्ता भी बीच में कूद गया.



calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

इस बीच बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, वो पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारके , उसी हाथ से माला लेकर क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है. मैंने पंडितजी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोया है. 



calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

मतदान के 3 घंटे बाद भी सुस्त रही मतदान की रफ्तार. सुबह 11 बजे तक 6.96 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.



calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी अपने परविरा संग डाला वोट. 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डाला वोट



calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वोट डालने पहुंच चुके हैं. 



calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी औरंगजेब रोड के पोलिंग बूथ नंबर 81 और 82 पर पहुंचे.


calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

10:54 AM- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण सिंह ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में निर्वाण भवन में अपना वोट डाला.


calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 110 साल की सबसे वृद्ध वोटर ने भी डाला वोट. 


calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

इस बीच राष्ट्रपति कोविंद भी अपनी पत्नी संग वोट डाला



calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

सुबह 10 बजे तक 4.33 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.



calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

मतदान के बीच नॉर्थ ईस्ट के बाबरपुर प्राइमरी स्कूल में एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गई है.  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग अस्पताल भेज दिया है.



calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

दिल्ली विधानसभा के दौरान एक दुल्हा भी वोट डालने के लिए पहुंचा


 


 



calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस के मतदान केंद्र में वोट डाला



calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना वोट डालने के लिए रवाना हो गए हैं. BJP के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल उनके खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.



calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

राजिंदर नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार, राघव चड्ढा ने राजिंदर नगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कांग्रेस के रॉकी तुसीद और भाजपा के आरपी सिंह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं



calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

दिल्ली की जनता नाकाम मुख्यमंत्री को सत्ता से उतारेगी और बीजेपी 50 सीटों के साथ सरकार बनाएगी- मनोज तिवारी


 

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 से अपना वोट डाला



calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

मतदान के दौरान EVM में गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है. ये मामला सरदार पटेल विद्यालय के बूथ नंबर 114 से सामने आया है



calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष का दावा 50 सीटें मिलेंगी

भारतीय जनता पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष ने शनिवार की सुबह निर्माण भवन में बने बूथ पर वोट डाला. वोट डालकर निकले बीएल संतोष ने कहा कि सुबह आठ बजे से ही मेरे साथ पचास लोग लाइन में लगे थे. दिल्ली की जनता विकास और सुरक्षा के मसले पर वोट देने निकल पड़ी है. दिल्ली में बीजेपी पचास से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है.

calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

शुरुआती एक घंटे में वोटिंग सुस्त दिखाई दी है. आज सुबह 9 बजे तक .74 फीसदी वोटिंग  दर्ज की गई है

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

मटियाला विधानसभा में सांसद प्रवेश वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी स्वाति सिंह व प्रत्याशी राजेश गहलोत के साथ सर्वोदय बाल विध्यालय , मटियाला गांव में वोट डाला


 


calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार, अलका लांबा ने मतदान केंद्र संख्या 161 पर टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में अपना वोट डाला. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रहलाद सिंह साहनी और भाजपा की सुमन गुप्ता से है



calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है लेकिन यमुना विहार के c10 ब्लॉक बूथ पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि evm में गड़बड़ी के कारण परेशानी हो रही है.



calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी अपनी पत्नी माला बैजल के साथ ग्रेटर कैलाश में वोट डाला. यहां के मौजूदा विधायक औऱ आप प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.



calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन अपनी मां के साथ कृष्णा नगर के रतन देवी पब्लिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे. बीजेपी के अनिल गोयल और कांग्रेस के अशोक वालिया यहां से AAP के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार एसके बग्गा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं



calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

दिल्ली: जस्टिस आर भानुमति अपना वोट डालने के लिए एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज एजुकेशन में तुगलक क्रिसेंट रोड पर पहुंचीं



calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह शुरू हुए मतदान से पहले मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर हमला हो गया. आप नेता संजय सिंह ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया है. संजय सिंह ने ट्वीट किया, 'मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर भाजपा के गुंडों ने हमला कर दिया है पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले और गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करे.'



calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बीजेपी और कांग्रेस ने यहां से राजेश गहलोत और सुमेश शोकन को चुनाव मैदान से उतारा है. AAP के गुलाब सिंह यादव मटियाला से मौजूदा विधायक और पार्टी के उम्मीदवार हैं.



calenderIcon 08:16 (IST)
shareIcon

शाहीन बाग में भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. 



calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज एजुकेशन के तुगलक क्रीसेंट में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, मतदान करना प्रत्येक नागरिक का मूल कर्तव्य है.'



calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली वासियों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.'



calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

शाहीन बाग में भी वोटिंग के लिए लंबी लाइन लगी है. ये इलाका और भी खास इसलिए है क्योंकि यहां पिछले 2 महीनों से सीएए औऱ एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है



calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

वहीं बीजेपी प्रत्याशी राम माधव भी झंडेवालान इलाके के एक मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे हैं.



calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

कृष्णा नगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ अनिल गोयल का कहना है कि हमें विश्ववास हैं कि अगले पांच सालों में दिल्ली को साफ पानी, साफ हवा और साफ व्यवहार मिलेगा.

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

निर्माण भवन के मतदान केंद्र में लोग जुटने  शुरू हो गए हैं. 


 


Voters begin to arrive at the polling stations at Nirman Bhawan in New Delhi assembly constituency (pic 1&2) and NDMC School of Science and Humanities (pic 3&4) at Tughlak Road; Polling for 70 Assembly constituencies in Delhi to begin shortly

calenderIcon 07:54 (IST)
shareIcon

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली के लोग अपने बच्चों के अच्छे भविष्य और अच्छी पढ़ाई के लिए वोट डालेंगे. पटपड़गंज से बीजेपी की ओर से रवि नेगी चुनावी मैदान में हैं. 



calenderIcon 07:42 (IST)
shareIcon

वोटिंग शांति-पूर्ण तरीके से  हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है

calenderIcon 07:32 (IST)
shareIcon

हरिनगर से बीजेपी प्रत्याशी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा वोटिंग से पहले गुरुद्वारे पहुंचे हैं.



calenderIcon 07:29 (IST)
shareIcon

calenderIcon 07:28 (IST)
shareIcon

दिल्ली: करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के झंडेवालान इलाके में वोट डालने के लिए लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं. AAP ने यहां से अपने मौजूदा विधायक विशेश रवि को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया और कांग्रेस के गौरव धनक यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा



calenderIcon 06:51 (IST)
shareIcon

आज के दिन कई चीजें दिल्ली के वोटर्स को फ्री में मिलने वाली है. आइये आपको बताते हैं कि कौन सी वो सुविधाएं हैं जो दिल्ली के वोटर्स को आज फ्री में मिलेंगी .

calenderIcon 06:22 (IST)
shareIcon

दिल्ली में वोटिंग आज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज से वोटिंग होनी है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट किया जाएगा. वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.