logo-image

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : दिल्ली की चौकी रही है बादली विधानसभा सीट

बादली विधानसभा क्षेत्र एनसीआर का सबसे पुराना और आर्थिक रूप से मजबूत गांव रहा है. यह इलाका 1993 में विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया. यह सीट दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है.

Updated on: 10 Feb 2020, 06:48 PM

नई दिल्ली:

बादली विधानसभा क्षेत्र एनसीआर का सबसे पुराना और आर्थिक रूप से मजबूत गांव रहा है. यह इलाका 1993 में विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया. यह सीट दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है. एक मान्यता यह भी है कि इंदौर से आए ब्राह्मणों ने बादली को बसाया था. बाद में रोहतक के जाट और अहीरों ने उन पर आक्रमण करके के अपना घर बना लिया.

मुगलकाल के दौरान यह इलाका दिल्ली सल्तनत की मुख्य चौकी के रूप में भी जाना जाता था. क्योंकि दिल्ली पर आक्रमण करने वाले आक्रमणकारियों को सबसे पहले यहां पर लोगों को लोहा लेना पड़ता था. वर्तमान में यह क्षेत्र हरी सब्जियों और फसलों के लिए भी जाना जाता है. दिल्ली में बड़ी मात्रा में यहां से सब्जियां सप्लाई की जाती है. वर्तमान में यह औद्योगित क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है.

बादली सीट से बीजेपी ने विजय भगत, कांग्रेस ने देवेंद्र यादव और आम आदमी पार्टी ने अजेश यादव को मैदान में उतारा है.

इस समय बादली विधानसभा में 223268 वोटर हैं. जिनमें 95053 महिला और 128192 पुरुष हैं.