logo-image

कर्नाटक चुनाव: फ्लाइट लेट होने से 12 विधायक बैठक में देर से पहुंचे, सभी MLA'S हमारे साथ- कांग्रेस

कांग्रेस नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में 78 में से 66 विधायक ही उपस्थिति हुए थे। जिसके बाद ख़बर यह आई कि कांग्रेस के 12 विधायक बीजेपी के संपर्क में है।

Updated on: 16 May 2018, 03:08 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद से वहां की राजनीति का हर एक पल ख़बरों की दुनिया में सुर्खियां बन रही है।

बुधवार को कांग्रेस नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में 78 में से 66 विधायक ही उपस्थिति हुए थे। जिसके बाद ख़बर यह आई कि कांग्रेस के 12 विधायक बीजेपी के संपर्क में है।

वहीं कांग्रेस ने इस तरह की सभी ख़बरों को सिरे से ख़ारिज़ किया है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर ने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'हमारे सभी विधायक हमसे जुड़े हैं। कुछ विधायक बैठक में देरी से आए थे क्योंकि उन्हें बिदार से स्पेशल फ्लाइट लेकर आना पड़ा।'

वहीं कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद मांगे जाने के आरोप पर सफाई देते हुए कहा, 'कोई पद मांगने का सवाल ही नहीं उठता है। फ़िलहाल हमारी प्राथमिकता है कि राज्य में धर्मनिरपेक्ष सरकार बने और इस दिशा में हमारे सभी 78 विधायक साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं।'

बता दें जेडीएस के दो विधायक वेंकटप्पा नायक और वेंकट राव भी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में अनुपस्थित थे लेकिन पार्टी ने साफ़ कर द