logo-image

रूठों को मनाने के लिए कांग्रेस ने थमाया लोकसभा समन्वयक का लॉलीपॉप

छत्‍तीगढ़ में सत्‍ता तक पहुंचने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है. पहले चरण के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और दूसरे चरण का 28 नवंबर को. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिल पाया है उनकी टीस कहीं खुलकर तो कहीं दबी जुबान से सामने आ रही है. ऐसे में रूठने वाले नेताओं को कांग्रेस ने लोकसभा समन्वयक का लॉलीपॉप थमाया है.

Updated on: 07 Nov 2018, 01:30 PM

रायपुर:

छत्‍तीगढ़ में सत्‍ता तक पहुंचने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है. पहले चरण के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और दूसरे चरण का 28 नवंबर को. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिल पाया है उनकी टीस कहीं खुलकर तो कहीं दबी जुबान से सामने आ रही है. ऐसे में रूठने वाले नेताओं को कांग्रेस ने लोकसभा समन्वयक का लॉलीपॉप थमाया है.

यह भी पढ़ें ः बीजेपी को अब सहना ही पड़ेगा ' कांग्रेस का गुस्‍सा ', चुनाव आयोग ने दिया ये फैसला

विधानसभा चुनाव में इस बार कई साल से ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे नेताओं को कांग्रेस के हाथ का साथ नहीं मिला तो वो रूठ गए. समीकरण बिगड़ता देख कांग्रेस इनको मनाने के लिए लोकसभा समन्वयक बना दिया है. ये लोग विधानसभा में टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन कांग्रेस टिकट नहीं दे पाई . सरगुजा में महेश्वर पैकरा और रामदेव राम को समन्वयक बनाया गया है जो काफी समय से नाराज चल रहे थे. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद से रिटायर हुए आरसी पटेल ने राहुल गांधी के सामने सदस्यता ली थी और जैजैपुर से टिकट मांगा था, कांग्रेस टिकट नहीं दे पाई. इसके चलते रायगढ़ लोकसभा का समन्वयक बनाया गया है.

यह भी पढ़ें ः तो चुनाव में खप जातीं 4 करोड़ की साड़ियां और 80 लाख की शराब

जनता कांग्रेस छोड़ कांग्रेस में आईं वाणी राव को कोरबा का समन्वयक बनाया गया है. वाणी राव बिल्हा से टिकट मांग रही थी. बिलासपुर में कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार अटल श्रीवास्तव को टिकट नहीं मिला. इसके चलते ही उन्हें बिलासपुर लोकसभा का समन्वयक बनाया गया है. इसी तरह रायपुर महापौर को भी लोकसभा समन्वयक बनाया गया है.

यह भी पढ़ें ः इस मतदान केंद्र पर सिर्फ 4 वोटर, 6 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचेगी पोलिंग पार्टी

रायपुर से स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा ने दंतेवाड़ा से निर्दलीय पर्चा भरा था. कांग्रेस ने उन्हें मनाया, उनकी मां देवती कर्मा वहां से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं. अब छविंद्र को बस्तर का लोकसभा समन्वयक बनाया गया है. महासमुंद से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते रहे अग्नि चंद्राकर को कांग्रेस ने इस बार ड्रॉप कर दिया है और अब महासमुंद लोकसभा का समन्वयक बना दिया है.कुल मिलाकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश है लेकिन इन लोकसभा समन्वयक की क्या जिम्मेदारी होगी कितना इनका दखल होगा यानी वाला वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल रूठे को मनाने की कवायद शुरू कर दी है.