logo-image

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ छत्‍तीसगढ़ में भी किस्‍मत आजमाएगी सपा

छत्तीसगढ़ में लगातार राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में न्यूज स्टेट के कैमरे के सामने गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी और समाजवादी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भी गठबंधन करने का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 72 सीटों पर और समाजवादी पार्टी 18 सीटों पर चुनाव लडेगी.

Updated on: 19 Oct 2018, 04:10 PM

रायपुर:

छत्तीसगढ़ में लगातार राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में न्यूज स्टेट के कैमरे के सामने गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी और समाजवादी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भी गठबंधन करने का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 72 सीटों पर और समाजवादी पार्टी 18 सीटों पर चुनाव लडेगी.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम ने ये भी साफ कर दिया है कि कांग्रेस के साथ उनका अब कोई गठबंधन नही हो सकता. वंही अजीत जोगी की जनता कांग्रेस को लेकर हीरा सिंह मरकाम ने कहा कि समानता का दर्जा मिलने पर ही महागठबंधन किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ में 2013 के हिसाब से बात करें तो गोंगपा का वोट शेयर अब तक 3.11 प्रतिशत रहा है. वहीं सपा का वोट शेयर 0.29 प्रतिशत रहा है. यह गठबंधन कांग्रेस और भाजपा के लिए कितनी बड़ी मुसीबत साबित होगी यह तो नतीजे ही बताएंगे.