logo-image

मुख्‍यमंत्री की रेस में ताम्रध्वज निकले आगे, टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल डिप्‍टी सीएम का पोस्‍ट लेने को तैयार नहीं

मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के बाद अब लगता है कि छत्‍तीसगढ़ में भी मुख्‍यमंत्री पद के लिए मची रार को कांग्रेस ने सुलझा लिया है.

Updated on: 15 Dec 2018, 06:42 PM

नई दिल्ली:

मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के बाद अब लगता है कि छत्‍तीसगढ़ में भी मुख्‍यमंत्री पद के लिए मची रार को कांग्रेस ने सुलझा लिया है. शनिवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री पद को लेकर मची रार खत्‍म हो जाने की उम्‍मीद है. बताया जा रहा है कि बैठक खत्‍म हो गई है और मुख्‍यमंत्री का नाम फाइनल कर दिया गया था. कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि रायपुर में शाम 5 बजे के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. रायपुर में शाम 5 बजे कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश के प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंह देव, चरणदास महंत मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार हैं. 90 विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 सीटें मिली हैं. भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने यह चुनाव लड़ा. उधर, रायपुर में टीएस सिंह देव के बंगले पर राज्‍य के 21 विधायकों का जमावड़ा लगा है. सभी विधायक सरगुजा संभाग के बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री पद के लिए टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल में कड़ी टक्‍कर है. 

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

भूपेश बघेल के समर्थकों ने कहा, सीएम नहीं बने तो बघेल देंगे इस्‍तीफा 

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

मुख्‍यमंत्री के नाम पर अब भी सस्‍पेंस कायम है. 

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

छतीसगढ़ के लिए जारी बैठक खत्म, ताम्रध्वज साहू राहुल गांधी के घर से निकले

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

सूत्रों के मुताबिक टी एस सिंहदेव अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं, मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इंकार किया, जानकारी के मुताबिक देव के पक्ष में कई विधायकों की गोलबंदी हो रही है, राहुल के घर पर जारी है बैठक, रेस में ताम्रध्वज साहू आगे हैं

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

रायपुर में नेताओं के आवास पर जुटे हैं समर्थक, खुशखबरी का कर रहे हैं इंतजार, आज शाम 5 बजे होनी थी मुख्‍यमंत्री की घोषणा, पर असंतोष की वजह से नहीं हो पा रही, राहुल गांधी के आवास पर चल रही है बड़ी बैठक, जिसमें पहुंची हैं सोनिया गांधी भी 

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी के आवास पर चल रही है बैठक, जिसमें पहुंची हैं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी 

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

मसला इतना गंभीर है कि सोनिया गांधी को देना पड़ा है दखल 

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

भूपेश बघेल छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेता हैं. विधानसभा चुनाव उन्‍हीं के नेतृत्‍व में लड़ा गया और अब किसी और को गद्दी मिलना उन्‍हें रास नहीं आ रहा है. 

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ के नेता अमित जोगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 5 दिन से मुख्‍यमंत्री तय नहीं कर पा रहे, कैसे करेंगे कर्जमाफी 

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान का पेंच सुलझ गया तो छत्‍तीसगढ़ में आकर फंस गया 

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

एक दूसरे के डिप्‍टी बनने को तैयार नहीं हैं दिग्‍गज 

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री पद पर फंस गया है पेंच 

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़ के लिए दिल्‍ली से हो सकता है सीएम का ऐलान 

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री पद के लिए मंथन जारी है

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

टीएस सिंह देव ने मंत्रिमंडल मं शामिल होने से किया इन्‍कार 

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

मुख्‍यमंत्री के नाम पर नहीं बन पा रही सहमति

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

सभी दावेदारों को फिर से बुलाया गया, राहुल गांधी के घर चल रही है बैठक, सोनिया गांधी भी पहुंची हैं बैठक में 

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

टीएस सिंह देव अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं- सूत्र 

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

भूपेश और टीएस के बीच मनमुटाव दोनों के लिए पड़ रहा भारी, इसी के चलते ताम्रध्‍वज का नाम आगे निकला, अब राहुल गांधी निकालेंगे बीच का रास्ता

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

मुख्‍यमंत्री की रेस में ताम्रध्वज निकले आगे, टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल डिप्‍टी सीएम का पोस्‍ट लेने को तैयार नहीं