logo-image

छत्तीसगढ़ चुनाव: रमन सिंह ने हार की जिम्मेदारी ली, मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 15 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी को कांग्रेस ने करारी शिकस्त दी है.

Updated on: 11 Dec 2018, 06:52 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 15 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी को कांग्रेस ने करारी शिकस्त दी है. राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस का लगभग सरकार बनाने का रास्ता साफ़ हो गया है. सूबे के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ चुनाव में हुई करारी शिकस्त की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है. रमन सिंह ने चुनावी रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुएकहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है. रमन सिंह ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं. कांग्रेस को जीत की बधाई देता हूं. 15 सालों तक छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा के लिए आभारी हूं.'

छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा, 'मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. विपक्ष में रहकर राज्य की सेवा जारी रखेंगे.'

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भारी बहुमत की ओर है वहीं बीजेपी को 15 सालों बाद करारी शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा, 'हमें जनता का जनादेश स्वीकार है. उन्होंने हमें अधिकार नहीं बल्कि जिम्मेदारी दी है. घोषणापत्र में किये गए वादों पर लोगों ने भरोसा किया. लोगों ने राहुल गांधी के शब्दों पर भरोसा किया. उन्होंने हमें एजेंडा दिया जिसे हम स्वीकार करते हैं.'

राज्य में हुए चुनावों में कांग्रेस की आंधी जैसी दिख रही है. 90 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी 66 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी केवल 17 सीट पर आगे है. बहुजन समाज पार्टी तीन और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने चार सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.