logo-image
Live

बस्‍तर के बच्‍चों के सपनों को आग लगा रहे हैं शहरी नक्‍सली और कांग्रेस माओवादियों को कहती है क्रांतिकारी

मैं बस्तर के लोगों से कांग्रेस के नेताओं को सबक सिखाने का आग्रह करता हूं, जो एक तरफ शहरी नक्सलियों को बचाने की कोशिश करते हैं और छत्तीसगढ़ में राज्य को नक्सलियों से मुक्त करने की बात करते हैं:

Updated on: 09 Nov 2018, 03:32 PM

नई दिल्ली:

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज से प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ेगा. छत्तीसगढ़ के सियासी अखाड़े में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खुद उतर रहे हैं. पीएम मोदी आज नक्सल प्रभावित बस्तर में एक रैली को संबोधित करेंगे. उनका दो दिनों तक राज्य में ताबड़तोड़ 5 रैलियां करने का कार्यक्रम है. इस चुनावी सीजन में यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आमने-सामने होंगे.

मीडिया की खबरों के मुताबिक 4 चुनावी राज्यों में प्रधानमंत्री हर डिविजन में एक रैली करेंगे, जिसके अनुसार वह मध्य प्रदेश में 9-10, राजस्थान में 7-8 और तेलंगाना व छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 3-4 रैलियां कर सकते हैं. हालांकि राजस्थान और तेलंगाना के लिए उनका प्रचार मध्य प्रदेश में 26 नवंबर को कैंपेन समाप्त होने के बाद शुरू होगा.

 

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

12 तारीख का मंत्र है बार बार भाजपा.भारी संख्‍या में मतदान कर बंदूक को जवाब दें.

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

माओवादियों ने दूरदर्शन के कैमरामैन को मार डाला. वह कंधे पर बंदूक नहीं कैमरा लेकर आया था. माओवादियों को कांग्रेस क्रांतिकारी कहती है. ऐसी कांग्रेस पार्टी का देश में कोई भविष्‍य नहीं है.

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

बांस को पेड़ की श्रेणी में होने से आदिवासियों को सबसे दिक्‍कत होती थी. बांस को घास की श्रेणी में डालने का काम हमारी सरकार ने किया.इससे आदिवासियों को उनका हक दिलाया.

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

60 आदिवासियों को मरवाने वाली पार्टी आपको गुमराह कर रही है. 

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

जंगलों में जिंदगी गुजारने वाले मेरे ही भाई बंधू हैं. कांग्रेस उनका मजाक उड़ा रही है.

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

अटल जी ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जो पहली बार देश में एक आदिवासी मंत्रालय बनाया

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

किसी ने जगदलपुर से हवाई जहाज उड़ेंगे. सरकार ने जगदलपुर को हवाई अड्डा दिया.

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

12 हजार करोड़ की सात रेलवे परियोजनाएं दीं. आज यहां का कोना कोना विकास का पर्याय बना हुआ है.

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली और यहां की सरकार कंधे से कंधा मिलाकर कर रही है काम. चार साल में 9000 गांवों को बिजली से जोड़ा गया.

calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

मैं बस्तर के लोगों से कांग्रेस के नेताओं को सबक सिखाने का आग्रह करता हूं, जो एक तरफ शहरी नक्सलियों को बचाने की कोशिश करते हैं और छत्तीसगढ़ में राज्य को नक्सलियों से मुक्त करने की बात करते हैं:

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

मैं छत्तीसगढ़ की जनता से कांग्रेस को सबक सिखाने की मांग करता हूं.



calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

अब वह दिन दूर नहीं जब हिन्‍दुस्‍तान के समृद्ध राज्‍यों में छत्‍तीसगढ़ भी गिना जाएगा.

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

बाजपेयी जी ने छत्‍तीसगढ़ की समस्‍या को समझा. अलग राज्‍य बनाया. शुरू में ऐसे हाथों में छत्‍तीसगढ़ की कमान थी जिसने उसे और बर्बाद किया. लेकिन रमन सरकार ने बेहतर काम किया.

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने कई सालों तक राज किया और छत्‍तीसगढ़ उसका हिस्‍सा था. कांग्रेस की वजह से छत्‍त्‍ीसगढ़ पिछड़ रहा था.

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

हमे विकास भी सबका करना है और साथ भी सबका चाहिए। अब मेरे तेरे का खेल देश में नहीं चलेगा 



calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

मैं अटल जी के सपनों को साकार करने आया हूं. अर्बन नक्‍सलियों ने ही यहां के लोगाें को तबाह किया है.

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

बच्‍चों के हाथ में कलम की जगह बंदूक पकड़ाए जा रहे हैं. अर्बन माओवादी शहरों में रहते हैं और यहां के आदिवासी बच्‍ों की जिंदगी तमाम कर रहे हैं .



calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

आज आप सबको इतनी बड़ी संख्या में यहाँ देख के लग रहा है की विकास की जो रैली चली है वो आज यहाँ जन सागर में परिवर्तित हो गई है 

calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ की रमन सरकार ने मुझे कभी भी निराश नहीं किया: पीएम मोदी

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

बस्‍तर में जितनी बार आया हूं खाली हाथ नहीं आया हूं, जब भी आया विकास की योजना के साथ आया

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

अब मेरे तेरे का खेल देश में नहीं चलेगा : पीएम

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

भाजपा किसी की कृपा पर रहने के स्वभाव की नहीं है : पीएम

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

हमने विकास को एक नए स्तर पर परिभाषित किया: पीएम मोदी

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

सीएम रमन सिंह ने पीएम मोदी का किया स्वागत



calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, जगदलपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित


calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहें है