logo-image

Asian Games 2018: सिंधु और सायना नेहवाल पहुंची क्वार्टर फाइनल में

सायना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश की फितरानी फितरानी को एक तरफा मुकाबले में 21-6, 21-14 से मात दी। यह मैच कुल 31 मिनट तक चला।

Updated on: 25 Aug 2018, 05:53 PM

जकार्ता:

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को महिला एकल वर्ग के अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु ने अंतिम-16 के मैच में मेजबान देश इंडोनेशिया की मारिकस्का तुनजुंग को सीधे गेमों में 21-12, 21-15 से मात दी। सिंधु ने 34 मिनट में यह मैच जीता।

पहले गेम में उन्होंने 9-5 की बढ़त ले ली थी जिसे उन्होंने कायम रखा और ब्रेक के बाद तक 18-12 से आगे रहीं। यहां से तुनजुंग को वापसी का मौका नहीं मिला।

दूसरे गेम में तुनजुंग ने सिंधु को बैकफुट पर धकलने की कोशिश की लेकिन रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता ने अपने अनुभव और तेजी से तुंनजुंग को बैकफुट पर रखा।

दूसरे गेम में सिंधु ने शुरूआत में ही 6-2 की बढ़त ले ली थी जिसे उन्होंने 12-7 तक पहुंचा दिया। तुनजुंग ने कुछ अंक बटोरते हुए स्कोर 12-14 किया लेकिन सिंधु ने उन्हें ज्यादा आगे नहीं जाने दिया और 21-15 से गेम जीत मैच अपने नाम किया।

और पढ़ें: 1980 मास्को ओलंपिक में आखिर सिलवानुस डुंगडुंग ने कैसे दिलाया भारत को गोल्ड

सायना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश की फितरानी फितरानी को एक तरफा मुकाबले में 21-6, 21-14 से मात दी। यह मैच कुल 31 मिनट तक चला।

पहले गेम में फितरानी के पास सायना के बेहद तेज गेम का कोई जबाव नहीं था, लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी वापसी की हालांकि अपनी ही गलतियों से वह अंक लुटा बैठीं।

मैच का पहल अंक फितरानी ने ही लिया लेकिन सायना ने तुरंत ब्रेक तक 11-5 की बढ़त ले ली थी। ब्रेक के बाद सायना के लगातार स्मैश के कारण फितरानी सिर्फ एक अंक ले पाईं और 13 मिनट में ही 21-6 से पहला गेम हार गई।

उन्होंने अच्छी वापसी की और भारतीय खिलाड़ी को 5-1 से पीछे कर दिया, लेकिन सायना ब्रेक तक 11-9 की बढ़त लेने में कामयाब रहीं।

दूसरे गेम में भी सायना ने ब्रेक के बाद फितरानी पर अपना दबाव बनाया और जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया।

इस बीच, अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को महिलाओं की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

और पढ़ें: Asian Games 2018: महिला एकल स्क्वॉश प्रतिस्पर्धा में दीपिका ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

चीन की क्विंगचेन चेन और यीफान जिया की जोड़ी ने शनिवार को हुए मुकाबले में पोनप्पा-रेड्डी को 37 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-11, 24-22 से मात दी।

वहीं सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का भी 18वें एशियाई खेलों का सफर सातवें दिन शनिवार को थम गया।

भारतीय जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के मिंहयुक कांग और सोलजीयू चोई की जोड़ी ने बेहद कड़े मुकाबले में 21-17, 19-21, 21-17 से परास्त कर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया।