logo-image

Asian Games 2018: टेबल टेनिस में चीन से दूसरा ग्रुप मैच हारी भारतीय महिलाएं

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में रविवार को आठवें दिन चीन के खिलाफ ग्रुप स्तर के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Updated on: 26 Aug 2018, 02:39 PM

जकार्ता:

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों  में रविवार को आठवें दिन चीन के खिलाफ ग्रुप स्तर के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम को पूल-ए में खेले गए मैच में चीन ने 3-0 से मात दी। भारत का आखिरी ग्रुप मैच ईरान से रविवार को होगा।

अहिका मुखर्जी को पहले मुकाबले में चीन की मेंग चेन के खिलाफ 8-11, 11-8, 12-14, 9-11 से हार मिली। इसके बाद, दूसरे मैच में भी भारत पराजित हुआ।

दूसरे मुकाबले में युलिंग झु ने राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता मनिका बत्रा को 5-11, 6-11, 10-12 से मात दी और चीन को 2-0 की बढ़त दे दी।

मानयु वांग ने तीसरे मुकाबले में मधुरिका पाटकर को 4-11, 4-11, 2-11 से हराकर जीत हासिल कर इस मुकाबले में चीन को विजेता बना दिया।

और पढ़ेंः Asian Games 2018: हैंडबॉल में चीनी ताइपे ने भारत को हराया, 35-31 से दी मात

भारतीय टीम पूल-ए में दूसरे स्थान पर है। उसने अपने पहले ग्रुप मैच में कतर को 3-0 से हराया था।