logo-image

Asian Games 2018 : भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने जीता मुकाबला, हांग कांग को दी मात

भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को ग्रुप-एफ के अपने पहले मैच में हांककांग को सीधे सेटों में 3-0 से हरा दिया।

Updated on: 20 Aug 2018, 04:53 PM

नई दिल्ली:

भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को ग्रुप-एफ के अपने पहले मैच में हांककांग को सीधे सेटों में 3-0 से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले सेट में हांगकांग को 27-25 से मात दी तो वहीं दूसरे सेट में 25-22 से हराया। तीसरे सेट में भारतीय टीम ने 25-19 से जीत हासिल की। पहले सेट का पहला अंक हांगकांग की टीम ने लिया लेकिन भारतीय टीम ने वापसी करते हुए 4-2 से बढ़त ले ली और फिर इसे 11-9 कर दिया।

हांग कांग की टीम ने 13-13 से बराबरी की लेकिन भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सेट अपने नाम किया।

दूसरे सेट में भारत ने 10-6 की बढ़त ले ली थी। इस सेट में हांगकांग की टीम कभी भी भारत की बराबरी नहीं कर पाई और यह सेट भी हार गई। अब उसे मैच जीतने के लिए बाकी के बचे तीनों सेट जीतने थे जबकि भारत को मैच अपने नाम करने के लिए एक सेट और जीतना था। भारत ने तीसरा सेट भी आसानी से अपना नाम कर मैच जीत लिया।