logo-image
Live

India vs Pakistan : भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने बुधवार को एशिया कप 2018 में दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे अपने दूसरे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

Updated on: 19 Sep 2018, 11:10 PM

नई दिल्ली:

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के ग्रुप A मुकाबले में 8 विकेट से रौंद के जीत दर्ज कर लिया. दुबई में खेले गए इस महामुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 43.1 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में टीम इंडिया ने इस आसान से लक्ष्य को 29 ओवर में ही हासिल करते हुए पाकिस्तान को शिकस्त दे दी.

एशिया कप 2018 के दूसरे मुकाबले में भारत आज पाकिस्तान के साथ दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में उतरने जा रहा है. दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी. यह दोनों टीमें पहले से ही अगले दौर में जगह बना चुकी हैं.

भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. हांगकांग के खिलाफ पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और शार्दूल ठाकुर का बाहर बैठाया गया है और इन दोनों के स्थान पर हार्दिक पांड्या तथा जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है. वहीं पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया.

Ind vs Pak, Asia Cup 2018 LIVE UPDATES:

#10.17PM: 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 129/2

#10.29PM: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 121/2

#10.24PM: 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 114/2

#10.19PM: अर्धशतक से चूके शिखर धवन, 46 रन बनाकर लौटे पवेलियन

#10.17PM: 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/1

#10.12PM: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98/1

#10.07PM: 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 92/1

#10.01PM: अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा, भारत को लगा पहला झटका

#09.55PM: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73 रन

#09.50PM: 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66 रन

#09.47PM: हसन अली की दूसरी गेंद पर शिखर धवन ने लगाया छक्का.

#09.45PM: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 58 रन

#09.40PM: 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52 रन

#09.40PM: भारतीय कप्तान का चला बल्ला, पाकिस्तानी गेंदबाजों को धोया

#09.35PM: 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46 रन

#09.34PM:  उस्मान खान की पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया शानदार छक्का.

#09.28PM: 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27 रन

#09.22PM: 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17 रन

#09.16PM: 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 15 रन

#09.07PM: 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 14 रन

#09.04PM: भारत की पारी शुरु, रोहित-शिखर क्रीज पर मौजूद, जीत के लिए चाहिए 163 रन  

#08.09PM: भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान 162 रन पर ढेर

#08.07PM: 43 ओवर के बाद पाक का स्कोर 162/9

#08.00PM:  पाक को लगा नौवां झटका, हसन अली 1 रन पर आउट

#07.58PM: पाक को लगा आठवां झटका, फहीम अशरफ 21 रन पर आउट

#07.50PM: 40 ओवर के बाद पाक का स्कोर 157/7

#07.47PM: 39 ओवर के बाद पाक का स्कोर 151/7

#07.38PM: 36 ओवर के बाद पाक का स्कोर 138/7

#07.35PM: 35 ओवर के बाद पाक का स्कोर 134/7

#07.31PM: 34 ओवर के बाद पाक का स्कोर 130/7

#07.26PM: 33 ओवर के बाद पाक का स्कोर 121/7

#07.25PM: पाकिस्तान के सात विकेट गिरे, शादाब खान 8 रन पर आउट

#07.20PM: 32 ओवर के बाद पाक का स्कोर 119/6

#07.10PM: 29 ओवर के बाद पाक का स्कोर 110/6

#07.07PM: भारत को मिली छठवी सफलता, आसिफ अली 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन

#07.01PM: भारत को मिली पांचवी सफलता, शोएब मलिक 43 रन बनाकर लौटे पवेलियन

#06.57PM: 26 ओवर के बाद पाक का स्कोर 97/4

#06.55PM: 25 ओवर के बाद पाक का स्कोर 96/4

#06.51PM: पाकिस्तान को लगा चौथा झटका, सरफराज अहमद 6 रन पर आउट

#06.48PM: 24 ओवर के बाद पाक का स्कोर 93/3

#06.45PM: 23 ओवर के बाद पाक का स्कोर 87/3

#06.41PM: 22 ओवर के बाद पाक का स्कोर 87/3

#06.38PM: भारत को मिली तीसरी सफलता, बाबर आजम 47 रन पर आउट, सरफराज क्रीज पर आए हैं.

#06.37PM: 21 ओवर के बाद पाक का स्कोर 85/2

#06.10PM: 16 ओवर के बाद पाक का स्कोर 60/2

#06.04PM: 14 ओवर के बाद पाक का स्कोर 55/2

#06.00PM: 13 ओवर के बाद पाक का स्कोर 49/2

#05.57PM: कुलदीप की गेंद पर शोएब ने लगायाा छक्का

#05.55PM: 12 ओवर के बाद पाक का स्कोर 39/2

#05.51PM: 11 ओवर के बाद पाक का स्कोर 32/2

#05.48PM: 10 ओवर के बाद पाक का स्कोर 25/2

#05.43PM: 9 ओवर के बाद पाक का स्कोर 23/2

#05.38PM: 8 ओवर के बाद पाक का स्कोर 22/2

#05.33PM:  7वें ओवर की तीसरी गेंद पर बाबर ने लगाया पहला चौका

#05.30PM: 6 ओवर के बाद पाक का स्कोर 12/2

#05.26PM: 5 ओवर के बाद पाक का स्कोर 4/2

#05.22PM: शोएब मलिक क्रीज पर आए हैं.

#05.21PM: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, फखर जमन आउट

#05.20PM: 4 ओवर के बाद पाक का स्कोर 3/1

#05.16PM: 3 ओवर के बाद पाक का स्कोर 3/1

#05.12PM: बाबर आजम आए क्रीज पर.

#05.11PM: पाकिस्तान को लगा पहला झटका, इमाम उल हक 2 रन बनाकर आउट. भुवनेश्वर कुमार को मिली पहली सफलता, तीसरे ओवर में इमाम उल हक कैच आउट हो गए.

#05.10PM: 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 रन, बुमराह ने निकाला मेडन ओवर.

#05.03PM: 1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 रन.

#05.03PM: पाकिस्तान की पारी शुरू, इमाम उल हक और फखर जमन क्रीज पर

#04.35PM: भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है।

#04.33PM: पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

#04.15PM: रोहित और शिखर धवन को खेलनी होगी धमाकेदार पारी।

टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर और उस्मान खान.