logo-image

Asia Cup 2018, IND vs PAK: जानें पाकिस्तान पर जीत के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने आज शुरू से ही हमने अनुशासित प्रदर्शन किया.

Updated on: 20 Sep 2018, 10:51 AM

नई दिल्ली:

एशिया कप 2018 के पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ संघर्ष करती नजर आ रही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बुधवार को पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रन पर ढेर कर दिया और फिर 29 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने आज शुरू से ही हमने अनुशासित प्रदर्शन किया. हम पहले मैच की गलतियों से सीख लेना चाहते थे. पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हम रणनीति पर कायम रहे और इस तरह के धीमे विकेट के लिये जो रणनीति बनायी थी उस पर पूरी तरह से अमल किया.’

उन्होंने कहा, ‘स्पिनरों ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन शुरू में पहले दो विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण था. शुरू में विकेट लेना अहम था क्योंकि उनकी बल्लेबाजी अच्छी है. इसलिए हम उनके लिये चीजें आसान नहीं बनाना चाहते थे. जब बाबर आजम और शोएब मलिक बल्लेबाजी कर रहे थे तब भी हमने धैर्य नहीं खोया.’

और पढ़ें: Asia Cup 2018, IND vs PAK: जानें भारत से हारने के बाद यह क्या बोल गए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद 

रोहित ने केदार जाधव की तारीफ करते हुए कहा, ‘केदार जाधन अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे है और इसे गंभीरता से ले रहे है. उनके लिए हुए विकेट टीम के लिये बोनस जैसे थे. खासतौर पर तब जब हार्दिक पंड्या चोटिल हो कर मैदान से बाहर हो चुके थे.’

गौरतलब है कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने एशिया कप-2018 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बुधवार को पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया।

गेंदों की लिहाज से पाकिस्तान पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है।

और पढ़ें: Asia Cup 2018: महामुकाबले में भारत की पाकिस्तान पर जीत, बनें 8 खास रिकॉर्ड 

भारत और पाकिस्तान आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल के बाद बाद से पहली बार भिड़े हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था, लेकिन अब भारत ने पाकिस्तान को हराकर हिसाब चुकता कर लिया है।  

भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में हागंकांग को 26 रन से हराया था।