logo-image

Asia Cup 2018: भारत के 5 तूफानी बल्लेबाज जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा रन बनाने की रिकॉर्ड

इस बार के एशिया कप में भी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय खिलाड़ी कुछ ऐसा ही धमाका कर दिखाएं लेकिन उससे पहले एक नजर डालते हैं, एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों की ओर से खेली गई 5 शानदार पारियों पर

Updated on: 17 Sep 2018, 03:35 PM

नई दिल्ली:

एशिया कप 2018 का आगाज यूएई में हो चुका है। भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच हांगकांग के खिलाफ मंगलवार को खेलेगा और अभियान की शुरुआत करेगा। भारत अब तक 7 बार एशिया कप जीत चुका है। एशिया कप के इतिहास में अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों ने मौके-दर- मौके शानदार पारियां खेली है। इस बार के एशिया कप में भी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय खिलाड़ी कुछ ऐसा ही धमाका कर दिखाएं लेकिन उससे पहले एक नजर डालते हैं, एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों की ओर से खेली गई 5 शानदार पारियों पर

सौरव गांगुली की नाबाद 135 रनों की पारी, भारत बनाम बांग्लादेश, 2000
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2000 में खेले गए एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 135 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान गांगुली ने 124 गेंदों में 135 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में दूसरी ओर से सचिन तेंदुलकर, अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ियों ने भी भरपूर योगदान दिया।

सुरेश रैना की नाबाद 116 रनों की पारी, भारत बनाम बांग्लादेश, 2008
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2008 के एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 116 रनों की नाबाद पारी खेली थी। कराची में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 284 रनों की जरूरत थी। इस मुकाबले में रॉबिन उथप्पा और रोहित शर्मा आउट हो चुके थे, ऐसे में सुरेश रैना ने आगे आकर टीम को संभाला। सुरेश रैना ने 107 गेंदों में 116 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को 40 गेंद पहले जीत दिलाई।

और पढ़ें: IND vs SL: भारत-श्रीलंका की भिड़ंत के बीच 5 भारतीयों को निकाला गया मैदान से बाहर, पढ़ें क्यों? 

वीरेंदर सहवाग 119, भारत बनाम पाकिस्तान, 2008
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाले वीरेंद्र सहवाग का भी एशिया कप में दबदबा देखने को मिला। साल 2008 में जब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए 300 रनों जरूरत थी तो उनकी आतिशी पारी ने हर किसी को हैरत में डाल दिया था। सहवाग ने सुरेश रैना के साथ मिलकर 184 रनों की साझेदारी की और शतक लगाते हुए 95 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली। भारत ने इस मुकाबले में 42.1 ओवर में 301 रन बनाकर जीत लिया था।

विराट कोहली 136, भारत बनाम बांग्लादेश, 2014
विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले विराट कोहली भी एशिया कप में रन बनाने के मामले में पीछे नहीं हैं। बांग्लादेश के खिलाफ साल 2014 में विराट कोहली ने एशिया कप में शानदार पारी खेलते हुए 122 गेंदों में 136 रनों की पारी खेली। भारत इस मैच में 280 रनों का पीछा करने उतरा था।

और पढ़ें: चेतन चौहान का रवि शास्त्री पर वार, कहा- उनके बस की सिर्फ कॉमेंट्री, कोच के पद से हटा देना चाहिए 

विराट कोहली 183, भारत बनाम पाकिस्तान, 2012
साल 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 330 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम में विराट कोहली ने 183 रनों की पारी खेली. यह उनके एकदिवसीय करियर की सबसे शानदार पारी है। कोहली ने 148 गेंदों में 183 रन बनाए। कोहली की पारी की बदौलत भारत ने इस मुकाबले को 13 गेंद शेष पहले 6 विकेट से जीत लिया।