logo-image
Live

Asia Cup 2018 : पाकिस्तान ने हॉन्ग-कॉन्ग को 8 विकेेट से हराया

एशिया कप 2018 आगाज बेहतरीन हुआ। पहला मैच बांग्लादेश ने जीत लिया। अब दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना हॉन्ग कॉन्ग से होगा।

Updated on: 16 Sep 2018, 10:46 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एशिया कप के ग्रुप-ए मैच में हांगकांग को रविवार को 37.1 ओवर में 116 रन पर रोक दिया। हांगकांग ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हांगकांग ने एक समय 44 रन पर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद एजाज खान (27) और किंचित शाह (26) ने छठे विकेट के लिए 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर हांगकांग को 100 के पार पहुंचाया। एजाज ने 47 गेंदों की पारी में दो चौकों और एक छक्के जबकि किंचित ने 50 गेंदों की पारी में एक चौका लगाया। 

पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने हांकांग के छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। कप्तान अंशुमान रथ ने 19 और निजाकत खान ने 13 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने 19 रन पर तीन विकेट, शदाब खान ने 31 रन पर दो विकेट, हसन अली ने 19 रन पर दो विकेट और फहीम अशरफ ने 10 रन पर एक विकेट झटके। 

हांगकांग : अंशुमान रथ (कप्तान), बाबर हयात, निजाकत खान, तनवीर अफजल, एजाज खान, क्रिस्टोफर कार्टर, नदीम अहमद, स्कॉट मैककेचिन (विकेटकीपर), अहसान खान, अहसान नवाज, किंचित शाह।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर, उस्मान खान। 

Asia Cup 2018 Live Score Pakistan vs Hong Kong

Live Updates

#10: 30 pm:  पाकिस्तान ने हॉन्ग-कॉन्ग को 8 विकेेट से हराया

#10:10 pm:  पाकिस्तान को जीतने के लिए 25 रन और चाहिए

# 9:20 pm:  पाकिस्तान को लगा पहला झटका, 117 रनों का लक्ष्य

# 9:00 pm: लन्च तक पाकिस्तान का स्कोर  35/0

#8:25 PM: पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर के बाद 23/0

# 8:04 PM: पाकिस्तान की पारी शुरू हो गया है। फखर जमां-इमाम-उल-हक क्रीज पर आए।

#7:50 PM: हॉन्ग-कॉन्ग ने पाकिस्तान को दिया 117 रनों का लक्ष्य

#7:45 PM:  हॉन्ग-कॉन्ग के 100 रन पूरे, गिरे 9 विकेट

#7:20 PM: हॉन्ग-कॉन्ग को लगा सातवां झटका। स्कोर हुआ 30 ओवर के बाद 97/7

#6:50 PM: हॉन्ग-कॉन्ग की पारी के 26 ओवर खत्म हो गए हैं। स्कोर हुआ है 82/2

#6:15 PM: हॉन्ग-कॉन्ग को तीसरा झटका, क्रिस्टोफर कार्टर आउट, स्कोर 43/3

# 5:50 PM: हॉन्ग-कॉन्ग को दूसरा झटका, अंशुमन रथ आउट, स्कोर 32/2

#5:30 PM: हॉन्ग-कॉन्ग को पहला झटका, निजाकत खान आउट, स्कोर 5 ओवर में 17/1

# 5:00 PM: हॉन्ग-कॉन्ग की पारी शुरू हो गई है। पहला ओवर पाकिस्तान की तरफ से मौहम्मद आमिर डाल रहे हैं।

4:55 PM: हॉन्ग-कॉन्ग ने जीता टॉस, पहले करेगा बल्लेबाजी