.

चीन करेगा CPEC का विस्तार, पाकिस्तान से होता हुआ पहुंचेगा अफगानिस्तान

वांग चीन के शीर्ष राजनयिक हैं। वह 7 से 9 सितंबर तक पाकिस्तान यात्रा पर थे।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Sep 2018, 10:11:33 PM (IST)

नई दिल्ली:

चीन और पाकिस्तान ने 50 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का विस्तार अफगानिस्तान तक करने का फैसला किया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि चीनी विदेश मंत्री की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने तथा उसका विस्तार अफगानिस्तान तक करने पर सहमति बनी।

वांग चीन के शीर्ष राजनयिक हैं। वह 7 से 9 सितंबर तक पाकिस्तान यात्रा पर थे। पाकिस्तान यात्रा के दौरान वांग ने इमरान खान की अगुवाई वाली नई सरकार से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।

और पढ़ें: अंग्रेजी के इस टीचर ने खड़ा कर दिया अरबों का कारोबार, अपने 54वें जन्‍मदिन पर हो रहा रिटायर

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मीडिया से कहा, ‘उनकी यात्रा का मुख्य मकसद नई सरकार के साथ विचारों का आदान प्रदान करना था।’

यह पूछे जाने पर कि क्या चीन की ओर से किसी नए आर्थिक पैकेज पर भी चर्चा हुई जबकि पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

दुनिया की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को विस्तार देने पर सहमति बनी है जिससे इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके।