.

बंगाल में जन्माष्टमी पर विश्व हिंदू परिषद ने निकाले 1000 से ज्यादा जुलूस

भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले जन्माष्टमी पर्व पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने राज्य में 10 बड़े जुलूसों के अतिरिक्त लगभग 1,000 जुलूस निकाले।

IANS
| Edited By :
02 Sep 2018, 06:51:07 PM (IST)

कोलकाता:

भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले जन्माष्टमी पर्व पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने राज्य में 10 बड़े जुलूसों के अतिरिक्त लगभग 1,000 जुलूस निकाले। दक्षिणपंथी संगठन के एक नेता ने यह जानकारी दी। विहिप की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी सौरेश मुखर्जी ने बताया, 'जन्माष्टमी को सामाजिक पर्व मानते हुए इसे बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है।'

उन्होंने कहा, 'कोलकाता के अलग-अलग भागों में 10 विशाल जुलूस निकाले गए, जबकि शहर में 70 स्थानों पर कृष्ण पूजा हुई।'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश महासचिव सयंता बसु ने कहा कि पार्टी के कुछ नेताओं ने विहिप के आमंत्रण पर जुलूसों में भाग लिया।

उन्होंने कहा, 'जुलूस आयोजित करने में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने सिर्फ आमंत्रण मिलने पर ही जुलूसों में भाग लिया।'

और पढ़ें : कोलकाता में 14 नवजात बच्चों का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने जांच शुरू की