.

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटा, 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार सुबह बादल फटने से सेराघाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का डैम क्षतिग्रस्त हो गया।

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Jul 2018, 11:43:26 AM (IST)

उत्तराखंड:

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार सुबह बादल फटने से सेराघाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का डैम क्षतिग्रस्त हो गया। बादल फटने के बाद पानी के जबरदस्त प्रवाह से लोगों के घरों में पानी भर गया। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

बादल फटने से सड़कों पर भी पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गनीमत यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं।

ये भी पढ़ें: यूपी-हिमाचल समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में बादल 

दूसरी तरफ ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग NH-94 भूस्खलन की वजह से कल रात से ही बंद है। ऋषिकेश के कुंजादेवी मंदिर के पास भूस्खलन हुआ था।

Uttarakhand: Rishikesh-Gangotri route on NH-94 has been closed following landslides occurring near Kunjapuri Devi Temple, Rishikesh since last night. District Administration has deployed machines to clear the road.

— ANI (@ANI) July 2, 2018

मौसम विभाग ने यूपी के कई राज्यों में अगले 3 घंटों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इनमें आगरा, बिजनौर, कासगंज, मैनपुरी समेत कई जिले शामिल हैं।

Thunderstorm accompanied with heavy rainfall very likely to occur today during next three hours (valid up to 1315 hrs IST) at a few places in Agra, Bijnor, Badaun, Bareilly, Mainpuri, Kasganj, Farrukhabad, Etah, Shahjahanpur and adjoining areas: Meteorological Centre, Lucknow

— ANI UP (@ANINewsUP) July 2, 2018

ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा: 5,791 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना