.

Twitter ने लांच किया ये नया फीचर, जानें क्या होगा खास

'ऑडियो ओनली ब्रॉडकास्ट' विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने एप को अपडेट करना होगा और 'गो लाइव'

IANS
| Edited By :
11 Sep 2018, 05:17:37 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को:

ट्विटर (Twitter) ने ऑडियो-ओनली ब्रॉडकास्टिंग फीचर लांच किया है, जिससे आपके फॉलोवर आपकी आवाज तो सुन सकेंगे, लेकिन आपको देख नहीं सकेंगे। द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने इस फीचर की घोषणा शुक्रवार को की, जो फिलहाल आईओएस के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह फीचर मुख्य ट्विटर एप और उसके लाइव-स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप के जरिए उपलब्ध है।

'ऑडियो ओनली ब्रॉडकास्ट' विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने एप को अपडेट करना होगा और 'गो लाइव' बटन पर क्लिक करना होगा।

पॉडकास्ट उद्योग को एक बड़े कारोबार के रूप में उभरता देख ट्विटर ने इस बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए यह फीचर लांच किया है।

और पढ़ें: Facebook के इस कदम से पैदा होगी हजारों नौकरियां

माइक्रोब्लॉगिंग साइट इसके अलावा रिडिजाइन का परीक्षण कर रही है, जिससे 'एक्सप्लोर' टैब और बुकमार्क्‍स को डेस्कटॉप साइट पर जोड़ा जा सकेगा और साथ ही कई अन्य फीचर्स भी होंगे।