.

हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड के नतीजे आज, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) बुधवार (2 मई) को दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर सकती है।

News Nation Bureau
| Edited By :
02 May 2018, 01:39:26 PM (IST)

शिमला:

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) बुधवार (2 मई) को दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर सकती है।

दसवीं कक्षा के नतीजे हिमाचल प्रदेश बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट (hpbose.org) पर जारी की जाएगी। हालांकि हिमाचल बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने का समय नहीं बताया है।

हिमाचल बोर्ड के दसवीं की परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 20 मार्च 2018 के बीच किया था। जिसमें एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

बता दें कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में कुल 67.15 फीसदी छात्र पास हुए थे। हिमाचल बोर्ड में 2017 में कुल 1,15,311 छात्र-छात्राएं 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 76,855 परीक्षा में पास हुए थे।

इस तरह देखें अपना रिजल्ट:

छात्र-छात्राएं हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

वेबसाइट पर 10वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना रोल नंबर, पिता का नाम या कैंडिडेट नाम आदि लिखें।

मांगी गई जानकारी भरने के बाद रिजल्ट दिखने लगेगा।

इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड या सेव करने के बाद आप प्रिंट ले सकते हैं।

और पढ़ें: JEE Mains Results 2018ः आंध्रप्रदेश के सूरज और हेमंत ने टॉप-2 पर जमाया कब्जा