.

CBSE दिव्यांग छात्रों को एग्जाम में देगी छूट, तैयार किया जा रहा है ड्राफ्ट रिपोर्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दिव्यांग छात्रों के लिए छूट और रियायतों पर सिफारिशों के साथ एक ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार कर रहा है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

IANS
| Edited By :
04 Sep 2018, 11:43:16 PM (IST)

नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दिव्यांग छात्रों के लिए छूट और रियायतों पर सिफारिशों के साथ एक ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार कर रहा है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम ड्राफ्ट रिपोर्ट पर कार्य कर रहे हैं। इस बीच हमने 2018 में बोर्ड परीक्षाओं में 'विशेष जरूरत वाले बच्चों' (सीडब्लूएसएन) के लिए कई रियायतें लागू कर दी हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमने कई राज्य बोर्डो के साथ राष्ट्रीय कार्यशालाओं में हमारे विचार पर चर्चा की है।'

अभी यह तय नहीं है कि रिपोर्ट कब जारी की जाएगी। हालांकि, इसे साल के अंत से पहले पाठ्यक्रम समिति के समक्ष रखा जा सकता है।

और पढ़ें : CBSE ने बदला 10वीं और 12वीं का परीक्षा पैटर्न, जानें कैसा होगा नया पेपर, कब से होगा लागू

इन रियायतों से शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों (दृष्टि, श्रव्य, वाक बाधा), बौद्धिक दिव्यांगता, मानसिक रूप से बीमार, तंत्रिका संबंधी स्थिति, रक्त विकार से ग्रस्त विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

सीबीएसई (Cbse) ने 2018 की शुरुआत में सीडब्लूएसएन (cwsn) परीक्षार्थियों को उनकी बोर्ड परीक्षाओं में कंप्यूटर (बिना इंटरनेट) के प्रयोग की इजाजत दी थी।

और पढ़ें :12वीं में गलत अंक जोड़ने वाले शिक्षकों पर सीबीएसई की कड़ी कार्रवाई, दिये सस्पेंड करने के आदेश