.

मध्यप्रदेश: दामोह के यह बच्चे हर रोज़ जान पर खेलकर जाते हैं स्कूल, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर हट्टा के माडियादो गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Sep 2018, 09:59:00 AM (IST)

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर हट्टा के माडियादो गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। दरअसल, मडियादो गांव में एक निर्माणाधीन पुल पिछले 5 साल से बन रहा है लेकिन अभी तक आधा ही बना है। गांव के बच्चे नाले के तेज बहाव को पार कर स्कूल जाने को मजूबर हैं।

बच्चे निर्माणाधीन पुल के बने पिलर के ऊपर से चढ़कर नाला पार करते हैं ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने का आशंका बनी रहती है।

बच्चों का कहना है कि अब उनको यह अधूरा पुल पार करने की आदत हो गई है, लेकिन फिर भी इसे पार करते समय नाले में गिरने का डर बना रहता है। स्कूल पहंचने के लिए रजपुरा मार्ग से होकर दूसरा रास्ता भी जाता है, लेकिन उस रास्ते से करीब तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है।

और पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं, देश की जनता उन्हें किस चौराहे पर सजा दे

इस मामले में शिक्षा विभाग छात्रों को जोखिम से निकालने के प्रयास करने की बात कह रहा है, लेकिन मामला टल ही रहा है।