.

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 'आप' सांसद संजय सिंह की कार पर हमला

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आम आदमी पार्टी (आप) सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में वह बाल-बाल बच गए।

IANS
| Edited By :
11 Sep 2018, 08:24:09 PM (IST)

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आम आदमी पार्टी (आप) सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में वह बाल-बाल बच गए। सिंह ने आरोप लगाया कि उन पर हमला करने वाले वे ही लोग हैं, जिन्होंने हाल ही में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम (एससी/एसटी एक्ट) में संशोधन के खिलाफ लोगों को हिंसक प्रदर्शन के लिए उकसाते रहे हैं।

उन्हें काले झंडे दिखाए गए। कुछ लोग 'संजय सिंह, वापस जाओ' के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार की खिड़कियां भी खोलने की कोशिश की। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके वाहन के लिए रास्ता बनाया। वायरल हुए हमले के वीडियो में लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे किसी सांसद को छिंदवाड़ा में प्रवेश नहीं करने देंगे।

सिंह ने कहा, 'मेरी गाड़ी पर हमला कर दिया और किसी ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर मुझे बाहर खींचने की कोशिश की।'