.

शिवसेना की स्थिति 'कुत्ते' जैसी जिसे नहीं पता कि देखना किधर है: राज ठाकरे

बीजेपी पर हमला बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'देश चार साल से देख रहा है। जो लोग पहले इनपर संपादकीय लिखा करते थे अब उनकी यहां कोई भूमिका नहीं है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Sep 2018, 08:53:20 PM (IST)

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी सरकार पर हमला बोला है वहीं उन्होंने शिवसेना की राजनीति पर निसाना साधते हुए अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा है।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'देश चार साल से देख रहा है। जो लोग पहले इनपर संपादकीय लिखा करते थे अब उनकी यहां कोई भूमिका नहीं है। वो जानते हैं उन्हें क्या करना है इसलिए अब उन्हें महत्व देने की जरूरत नहीं है।'

वहीं दूसरी तरफ शिवसेना पर हमला करते हुए राज ठाकरे ने उसकी तुलना कुत्ते से कर दी। ठाकरे ने कहा, 'कुत्ते की एक नस्ल होती जिसे नहीं पता होता कि उसे किधर देखना है। शिवसेना की भी यही स्थिति है। जब शिवसेना का पैसा और काम फंस जाता है तो वो एनडीए गठबंधन से बाहर निकलने की बात करते हैं लेकिन जब उनका काम पूरा हो जाता है तो वो चुप हो जाते हैं।'