.

चार दिवसीय के हिमाचल दौरे पर होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्य सरकार के अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

दौरे के दौरान राष्ट्रपति 21 मई को सोलन शहर के नौनी में डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

IANS
| Edited By :
19 May 2018, 11:52:55 PM (IST)

शिमला:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार से हिमाचल की राजधानी के चार दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान वह राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि कोविंद शिमला के बाहरी इलाके में स्थित राष्ट्रपति के ग्रीष्म अवकाश रिसॉर्ट द रिट्रीट में ठहरेंगे।

वर्ष 1850 में निर्मित द रिट्रीट किसी जमाने में वायसराय का ग्रीष्मकालीन आवास हुआ करता था। यह पहाड़ी शहर गर्मी के मौसम में ब्रिटिश इंडिया की राजधानी हुआ करता था।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, '20 मई को राष्ट्रपति पंजाब के मोहाली में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत समारोह का मान बढ़ाएंगे। उसी दिन, वह शिमला में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोज में भाग लेंगे।'

दौरे के दौरान राष्ट्रपति 21 मई को सोलन शहर के नौनी में डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

अगले दिन वह शिमला में राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक जन स्वागत में शिरकत करेंगे और उसे संबोधित करेंगे।

यहां से रवाना होने से पहले राष्ट्रपति राज्य के वरिष्ठ गणमान्य लोगों के लिए रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे।

और पढ़ें: बुधवार को कुमारस्वामी लेंगे सीएम पद की शपथ, कांग्रेस से होगा डिप्टी सीएम