.

Muharram 2018: मुहर्रम के मौके पर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

मुहर्रम को देखते हुए राज्य में हर हाल में साम्प्रदायिक सद्भाव और सौहार्द बनाए रखने का निर्देश जारी किया गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Sep 2018, 02:35:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुहर्रम के मौके पर कड़े सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। सरकार ने निर्देश में कहा है कि उपद्रवी और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस उप महानिरीक्षकों एवं जिला पुलिस प्रमुखों को मुहर्रम के मौके पर राज्य में कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि मुहर्रम को देखते हुए राज्य में हर हाल में साम्प्रदायिक सद्भाव और सौहार्द बनाए रखा जाए। उपद्रवी और असमाजिक तत्वों को चिह्नित कर उन पर कड़ी नजर रखी जाए।

प्रमुख सचिव ने संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलिस पिकेटिंग एवं गश्त के माध्यम से निरन्तर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों में यह भी कहा गया कि जनपदीय अधिकारी अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें।