.

कोलकाता हादसा Live Updates: माजेरहाट में गिरा पुल, 1 की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

घटनास्थल की शुरुआती तस्वीरों में कई गाड़ियां इस हादसे में फंसी दिखाई दे रही हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Sep 2018, 07:14:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

कोलकाता के दक्षिण इलाके में बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। इस इलाके का माजेरहट पुल गिर गया है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। घटनास्थल की शुरुआती तस्वीरों में कई गाड़ियां इस हादसे में फंसी दिखाई दे रही हैं।

इस हादसे में 8-10 लोगों के मरने की आशंका है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक, पुल के मलबे के नीचे बहुत सारे लोग और गाड़ियां दब गईं हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। अभी तक यह घायलों या मरनेवालों की संख्या के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। 

Kolkata Majerhat Flyover Collapse Live Updates:

# माजेरहाट में गिरा पुल, 1 की मौत, कई घायल

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में पुल गिरने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इसके साथ ही पीड़ित परिवारवालों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों को जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

#बीजेपी नेता मुकुल राय ने कहा, कोलकाता में पुल गिरने के पीछे राज्य की सरकार और मुख्यमंत्री जिम्मेदार है। शहर को सुंदर बनाने का काम जारी है लेकिन पुराने ढांचों पर काम नहीं हो रहा है। राज्य सरकार को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'

State Govt&CM is responsible for this bridge collapse.They are saying beautification of city is on,but repair work of old constructions is not on her mind. State govt should take complete responsibilty of this collapse: Mukul Roy, BJP, on Majerhat bridge collapse. #Kolkata pic.twitter.com/yJW2snticU

— ANI (@ANI) September 4, 2018

# घटना में घायल 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है: पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम

Six people have been admitted to hospital: Firhad Hakim, West Bengal Minister on Majerhat bridge collapse. #Kolkata https://t.co/neP4XmBVLO

— ANI (@ANI) September 4, 2018

# पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करेगी: ममता बनर्जी

Police is investigating the matter, a detailed investigation will be done, our main focus right now is rescue and relief operations: West Bengal CM Mamata Banerjee on Majerhat bridge collapses in South Kolkata pic.twitter.com/DFmqpF61dt

— ANI (@ANI) September 4, 2018

# हादसे में अभी तक किसी के भी मारे जाने की कोई खबर नहीं है, सर्च ऑपरेशन जारी है: पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम 

It was a 40-year-old bridge. As of now there has been no casualty, but search operations are underway, let us wait: Firhad Hakim, West Bengal Minister on Majerhat bridge collapse. #Kolkata pic.twitter.com/n1x4lArKnk

— ANI (@ANI) September 4, 2018

# पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा कि जितने भी लोग फंसे थे उन्हें बाहर निकाल लिया गया है। 

All those who were trapped have been rescued: Firhad Hakim, West Bengal Minister on Majerhat bridge collapse. #Kolkata pic.twitter.com/YP19pgbhpZ

— ANI (@ANI) September 4, 2018

# अभी हमारा सारा ध्यान लोगों को वहां से निकालने और राहत कार्यों पर हैं, बाकी जांच कार्य बाद में किया जाएगा: ममता बनर्जी

Our team is focused on relief and rescue work. Our priority is relief and rescue. Rest of the investigation will be done later: West Bengal CM Mamata Banerjee on Majerhat bridge collapse in South Kolkata https://t.co/E4vwky8g1s

— ANI (@ANI) September 4, 2018

# शाम को कोई भी फ्लाइट न होने के कारण अभी माजेरहट पहुंच पाना नामुमकिन है, लेकिन मैं लगातार संपर्क हूं: ममता बनर्जी

# मामले पर दुख जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। वो अभी दार्जिलिंग में हैं।

We are very worried. We are receiving information from the rescue team on ground(majerhat bridge collapse in Kolkata). We want to go back as soon as possible. There are no flights in the evening, we are unable to do so: West Bengal CM Mamata Banerjee in Darjeeling (file pic) pic.twitter.com/DJfU1QDEm2

— ANI (@ANI) September 4, 2018

# इलाके के करीब होने के बावजूद आर्मी को राहत और बचाव कार्य के लिए नहीं भेजा गया है, हालांकि आर्मी हॉस्पिटल के लिए टुकड़ी को भेज दिया गया है।

Army has not been called in but since the area is very close, Army field hospital detachment has been sent: Indian Army on part of Majerhat bridge collapses in South Kolkata

— ANI (@ANI) September 4, 2018

# हादसे की अन्य तस्वीरें भी सामने आ रही है जिसमें लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

More visuals from the spot where part of Majerhat bridge in South Kolkata has collapsed. #WestBengal pic.twitter.com/Jg75o9qFzI

— ANI (@ANI) September 4, 2018

# पुल के आस-पास की ट्रेन सेवाओं को रोक दिया गया है

# शुरुआती तस्वीरों में कई गाड़ियां फंसी

#SpotVisuals: Majerhat bridge in South Kolkata has collapsed. More details awaited. #WestBengal pic.twitter.com/FsZGeImE4o

— ANI (@ANI) September 4, 2018

# दक्षिण कोलकाता का मजेरहट पुल गिरा

Majerhat bridge in South Kolkata has collapsed. More details awaited. #WestBengal pic.twitter.com/9RFf7hrxCf

— ANI (@ANI) September 4, 2018

इस पुल के पास में ही कुछ निर्माण कार्य भी चल रहा है। बताया गया है कि यह पुल बेहाना-इकबाल इलाकों को आपस में जोड़ता है। पुल गिरने से उसपर मौजूद गाड़ियां भी फंस गई हैं। जानकारी के मुताबिक, लगभग 60 साल पुराने इस पुल की मरम्मत के लिए भी काम किया जा रहा था। पुल के नीचे रेलवे लाइन, दूकानें और घर होने की बात भी सामने आ रही है।

गौरतलब है कि मार्च 2016 में भी एक निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर का एक हिस्से के गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी और 80 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने 2 इंजिनियर्स को सस्पेंड कर दिया गया था।

इस हादसे के बाद केंद्र सरकार ने देशभर के सभी पुलों के बारे में रिपोर्ट मांगी थी।