.

भूकंप के झटके से थर्राया जम्मू कश्मीर और हरियाणा, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6

देश में जम्मू कश्मीर और हरियाणा राज्य में आज यानी बुधवार को सुबह लगभग 5 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Sep 2018, 07:35:23 AM (IST)

नई दिल्ली:

देश में जम्मू कश्मीर और हरियाणा राज्य में आज यानी बुधवार को सुबह लगभग 5 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप रिक्टर स्केल पर तीव्रता जम्मू कश्मीर में 4.6 और हरियाणा में 3.1 दर्ज की गई. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस भूकंप का केंद्र कहां पर था.

खबर के मुताबिक, बुधवार सुबह लगभग 5 बजकर 15 मिनट पर जम्मू कश्मीर में रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 दर्ज की गई वहीं हरियाणा के झज्जर में सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर बजे रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 दर्ज की गई.

Earthquake of magnitude 3.1 on the Richter scale, epicentered at Haryana's Jhajjar, occurred at 05:43 am today

— ANI (@ANI) September 12, 2018

और पढ़ेंः दिल्ली-NCR में लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके, किसी नुकसान की खबर नहीं

आपको बता दें कि सोमवार को भी सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि, इससे किसी नुकसान नहीं हुआ था. भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई थी. सोमवार को ही पश्चिम उत्तर प्रदेश में आने वाले मेरठ के खरखौदा में भी भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर महसूस किए गए थे.