नई दिल्ली:
देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने करारी हमला बोला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र में मोदी सरकार के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बंद को असफल करार दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान विपक्षियों समझने की इतनी ताकत दें कि वह सकारात्मक और नकारात्मक के बीच अंतर कर सकें अन्यथा वह भविष्य में विपक्ष के रूप में भी अपनी स्थिति भी खो देंगे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'निराशाजनक विपक्ष में किसी भी प्रकार की कोई रणनीति नहीं है, ऐसे में उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। भगवान विपक्षियों समझने की इतनी ताकत दें कि वह सकारात्मक और नकारात्मक के बीच अंतर कर सकें अन्यथा वह भविष्य में विपक्ष के रूप में भी अपनी स्थिति भी खो देंगे।'
वहीं केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'भारत कभी बंद नहीं हो सकता है। इस मुद्दे पर कोई भी व्यक्ति कांग्रेस का समर्थन नहीं कर रहा है। जल्द ही महागठबंधन का गुब्बारा फूट जाएग।'
इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल, 2019 में पूरा विपक्ष मिलकर बीजेपी को हराएगा
बता दें कि इससे पहले बंद के दौरान राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में कहा, '2019 में विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को हराएंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पिछले साढ़े चार वर्षों में भारत के लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है।'
राहुल गांधी ने कहा, '2014 में नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था । जनता ने भरोसा कर उनकी सरकार बनवायी। अब लोगों को साफ़ एहसास हो गया उन्होंने साढ़े चार साल में क्या किया।'