.

'क्वांटिको' के विवादित एपिसोड को लेकर ट्रोल होने पर प्रियंका ने मांगी माफ़ी, कहा- मुझे भारतीय होने पर गर्व है

प्रियंका ने इस मामले पर रविवार को ट्वीट किया, 'क्वांटिको के इस विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए मुझे दुःख है माफी चाहती हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Jun 2018, 09:46:56 AM (IST)

नई दिल्ली:

अमेरिकी शो 'क्वांटिको-3' के एक एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने के बाद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने माफ़ी मांग ली है।

प्रियंका ने इस मामले पर रविवार को ट्वीट किया, 'क्वांटिको के इस विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए मुझे दुःख है माफी चाहती हूं। मेरा इरादा कभी भी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मुझे भारतीय होने पर गर्व है और ये कभी नहीं बदलेगा।'

बता दें कि प्रियंका से पहले अमेरिकी शो ACB चैनल ने भी प्रसारित हुए विवादित एपिसोड के लिए माफ़ी मांग चुका है।

नेटवर्क ने कहा, 'इस एपिसोड से बहुत सारे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और प्रियंका चोपड़ा को निशाना बनाया जा रहा है। प्रियंका ने शो नहीं बनाया, न लिखा और न ही डायरेक्ट किया।'

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हाल ही में शो के एक एपिसोड में भारतीय को हिन्दू आतंकी के तौर पर दिखाया गया है। इसमें प्रियंका एक डायलॉग बोल रही हैं, 'ये पाकिस्तानी नहीं है। इसके गले में रुद्राक्ष की माला है। ये किसी पाकिस्तानी मुसलमान के गले में नहीं हो सकती। ये एक भारतीय राष्ट्रवादी है, जो पाकिस्तान को फंसाने की कोशिश कर रहा है।'

Latest episode of Quantico is about Hindu men with Rudraksh .. who are identified as Indian nationalists with knowledge of Indian government planning a Nuclear attack and blaming Pakistan and the Great priyanka chopra with FBI team stops it .. #Shame #ShameonyouPriyankaChopra pic.twitter.com/Qhyve3GOEW

— Shatrughan Sinha (@AsliShotgun) June 5, 2018

इस क्लिप के वायरल होने के बाद कई भारतीय प्रियंका की आलोचना करने लगे। सोशल मीडिया पर यूजर्स #ShameOnYouPriyankaChopra और #BoycottQuantico हैशटैग के साथ एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे।

बता दें कि 'क्वांटिको' के सीजन तीन का नाम 'द ब्लड ऑफ रोमियो' है। इसमें प्रियंका FBI एजेंट की भूमिका निभा रही हैं।

यह पहला मौका नहीं है, जब प्रियंका सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं। इसके पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान पहने गए कपड़ों को लेकर ट्रोल हुई थीं। वहीं, हाल ही में रोहिंग्या मुसलमानों के बच्चों से मिलने पर उन्हें भरा-बुला कहा गया।

और पढ़ें: जैकलिन फर्नांडीस ने फिल्म इंडस्ट्री को बताया 'क्रूर', कहा- हर हफ्ते बदल जाती है...