logo-image

हाफिज सईद को शिफ्ट करने की सलाह की खबर को चीन ने बताया 'निराधार'

जेयूडी के चीफ हाफिज सईद को पश्चिमी एशिया के किसी देश में शिफ्ट करने की मीडिया रिपोर्ट्स को चीन ने 'हैरानीभरा' और 'निराधार' बताया है ।

Updated on: 24 May 2018, 03:16 PM

बीजिंग:

विश्व में बन रही छवि को ध्यान में रखते हुए शी जिनपिंग के पाकिस्तान को जमात-उद-दावा (जेयूडी) के चीफ हाफिज सईद को पश्चिमी एशिया के किसी देश में शिफ्ट करने की मीडिया रिपोर्ट्स को चीन ने 'हैरानीभरा' और 'निराधार' बताया है ।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने करीबी ने कहा है कि शी ने शाहिद खकान अब्बासी चीन में पिछले महीने हुए बोओ फोरम राष्ट्रपति शी ने हाफिज सईद को पश्चिमी एशिया के किसी देश में भेजने का सुझाव दिया था।

इन मीडिया रिपोर्टेस को चीन के विदेश मंत्री ने 'हैरानीभरा' और 'निराधार' बताया।

आतंकी गतविधियों के चलते अमेरिका ने हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर का ईनाम रखा है। सईद 2008 में मुंबई बन धमाकों का भी मास्टर माइंड है। जिसमें 6 अमेरिकी नागरिकों की भी मौत हो गई थी।

जून 2014 में जेयूडी को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: पुसवाड़ा में आईईडी ब्‍लास्‍ट एक जवान शहीद, एक घायल