logo-image

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: क्या है वोटिंग का समय और क्या होगा अगर हिलेरी-ट्रंप को मिले बराबर वोट, जानिए

अमेरिका में छह अलग-अलग टाइम जोन हैं। इन राज्यों में वोट डालने के अलग-अलग समय क्या हैं और कैसे होता है पूरा मतदान, पढ़िए

Updated on: 09 Nov 2016, 01:37 AM

नई दिल्ली:

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार रात से वोटिंग शुरू हो गई। परंपरा के अनुसार सबसे पहले न्यू हैंपशर के डिक्सविले नॉच में मतदान हुआ। इस कस्बे को अमेरिका में सबसे पहले वोटिंग करने
का अधिकार है।

हालांकि, नियमित मतदान अमेरिकी समय के मुताबिक आठ नवंबर को सुबह छह से सात बजे के बीच शुरू होंगे और फिर शाम सात से आठ बजे के बीच ये खत्म होगा।

भारतीय समय के मुताबिक ये मतदान मंगलवार (8 नवंबर) की शाम 5.30 बजे से शुरू होंगे।

बता दें कि अमेरिका में छह अलग-अलग टाइम जोन हैं और इसमें 13 राज्य ऐसे हैं जहां इन विभिन्न टाइम जोन के साथ कामकाज होते हैं। अमेरिका के सभी राज्यों में वोट डालने के अलग-अलग समय क्या हैं, इस बारे में आप इस लिंक पर जाकर जान सकते हैं।

बताते चलें कि हर राज्य (वाशिंगटन डीसी सहित) के आकार और जनसंख्या के आधार पर Electoral College निर्धारित किए गए हैं।

अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में भारतीय समयानुसार क्या हैं वोटिंग का समय

मंगलवार, (सुबह-10.30 बजे)

सबसे पहले आठ बैलेट की वोटिंग अमेरिकी समय के मुताबिक आधी रात को न्यू हैंपशर के डिक्सविले नॉच में होती है।

नतीजे- हिलेरी क्लिंटन को चार जबकि डोनल्ड ट्रंप को दो वोट मिले। जबकि दो मत अन्य उम्मीदवारों के खाते में गए। ये दो उम्मीदवार हैं- लिबरटेरियन पार्टी के गैरी जॉनसन और 2012 में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार रहे मिट रोमनी

मंगलवार, (शाम 4.30 बजे)

इसके बाद अमेरिका के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में वोटिंग शुरू होगी। स्थानीय समय के मुताबिक ये मतदान सुबह के छह से सात के बीच शुरू होंगे और शाम को सात से आठ के बीच खत्म हो जाएंगे। ज्यादातर वोटिंग भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार की रात ही होगी।

वोटिंग खत्म हो जाने के बाद सभी राज्यों में दिन भर के ओपिनियन पोल के आधार पर एक अनुमान जारी किया जाएगा।

बुधवार (सुबह- 6 बजे)

नॉर्थ कैरोलिना और ओहियो में मतदान खत्म होंगे।

बुधवार (सुबह-6.30 बजे)

इस समय तक 18 राज्यों में वोटिंग खत्म हो चुकी होगी।

बुधवार (सुबह- 7.30 बजे)

वोटिंग और 10 राज्यों में खत्म हो जाएगी।

बुधवार (सुबह 8.30 बजे)

इस समय तक नेवाडा, इओवा सहित तीन और राज्यों में वोटिंग खत्म हो चुकी होगी।

बुधवार (सुबह 9.30 बजे)

इस समय तक केलिफोर्निया सहित अमेरिका के पश्चिम के तटीय क्षेत्रों तक वोटिंग खत्म हो चुकी होगी।

बुधवार (सुबह-11.30 बजे)

अलास्का में वोटिंग खत्म होगी।

कब होगा विजेता का फैसला?

पश्चिम तटीय क्षेत्रों के राज्यों में सबसे आखिर में मतदान होते हैं जो बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे तक खत्म हो चुके होंगे। नतीजों के लिहाज से भी यहां की वोटिंग महत्वपूर्ण है। जाहिर है इसके बाद ही अमेरिकी मीडिया नतीजों को लेकर ठोस आकलन कर सकेगी।

बहुमत वाला 'जादूई आकड़ा'

जीत के लिए Electoral College में 270 का आंकड़ा हासिल करना होगा।

क्या होगा अगर चुनाव वाली रात कोई नतीजा घोषित नही हो पाता है?

अगर वोटों की गिनती में कोई अड़चन आती है या कोई विवाद हो तो उम्मीदवार आखिरी फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का रूख कर सकते हैं। गौरतलब है कि साल 2000 में ऐसा मामला सामने आया था। तब जॉर्ज बुश ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी और इसके बाद फ्लोरिडा के मतों की दोबारा गिनती के बाद उन्हें विजेता घोषित किया गया।

क्या होगा अगर मामला बराबरी पर छूटा?

अगर दोनों उम्मीदवारों को 269 Electoral College वोट मिले तो हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव तीन सबसे ज्यादा Electoral Vote वाले क्षेत्रों के हिसाब से विजेता का फैसला करती है। ऐसे में हर राज्य का प्रतिनिधि अपना फैसला देता है। फिर भी अगर कोई नतीजा नहीं आया तो मामला वाइस-प्रेसिडेंट-एलेक्ट तक जाता है। हालांकि, फिर ये सीनेट पर निर्भर होता है कि किस उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार को वाइस-प्रेसिडेंट-एलेक्ट नामित किया जाए।

ये भी पढ़ें- ताजा सर्वें के मुताबिक हिलेरी के जीतने की 70 फीसदी संभावना

अगर फिर भी विजेता की घोषणा नहीं पाई तो ये मामला सदन के स्पीकर के पास भेजा जाता है जो कि फिलहाल रिपब्लिकन पार्टी के पॉल रायन हैं।

विजेता के नाम की घोषणा कब होगी?

नए राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति 20 जनवरी को वॉशिंगटन डीसी के समय के मुताबिक दिन के 12 बजे शपथ लेंगे।