logo-image

पाकिस्तान को ट्रंप की खरी-खरी, कहा- आंतकवाद से खुद भी पीड़ित फिर भी बना आतंकियों की जन्नत

ट्रंप ने कहा कि भारत ने व्यापार के जरिये अमेरिका के साथ कई डॉलरों की कमाई की है। लेकिन अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान को आर्थिक रूप से मजबूत करने में भारत आगे आए।

Updated on: 22 Aug 2017, 09:20 AM

highlights

पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए जन्नत बना हुआ है
भारत हमारी अफगानिस्तान में और अधिक मदद करे

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जहां एक तरफ भारत के साथ सामरिक भागीदारी करने की बात कही तो वहीं पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई ।

ट्रंप ने कहा कि भारत ने व्यापार के जरिये अमेरिका के साथ कई डॉलरों की कमाई की है। लेकिन अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान को आर्थिक रूप से मजबूत करने में भारत आगे आए।

अरलिंगटन के फोर्ट माईर सैन्य अड्डे से ट्रम्प ने कहा, 'हम भारत के साथ एक गहरी रणनीतिक साझेदारी विकसित कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि भारत हमारी अफगानिस्तान में और अधिक मदद करे।'

यह भी पढ़ें: चीन: 400 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन, सितंबर से होगी शुरूआत

ट्रंप ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाक आतंकियों के लिए जन्नत बन गया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों और अपराधियों को पनाह देने से पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तानी नागरिक आतंकवाद की चोट झेल रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए जन्नत बना हुआ है।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी लोग बिना जीत के ही युद्ध से थक चुके हैं। पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाते हुए ट्रंप ने कहा कि पाक आतंकवाद के खिलाफ अपने जंग के नारे को अमली जामा पहना कर दिखाए।

और पढ़ेंः बार्सिलोना में वैन से कुचल कर 13 लोगों को मारने वाला संदिग्ध आतंकी ढेर, स्पेन पुलिस ने की पुष्टि