logo-image

अमेरिका में 'टैक्स सुधार' विधेयक पर होगा दोबारा मतदान

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन सीनेटर्स के कर सुधार विधेयक पर बुधवार को दोबारा मतदान होगा।

Updated on: 20 Dec 2017, 12:19 PM

वाशिंगटन:

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन सीनेटर्स के कर (टैक्स) सुधार विधेयक पर बुधवार को दोबारा मतदान होगा। इसके बाद यह विधेयक कांग्रेस के दोनों सदनों में पारित हो सकता है।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा रिपब्लिकन कर विधेयक के अंतिम मसौदे को मंजूरी देने के थोड़ी देर बाद सीनेट सांसदों ने विधेयक के तीन प्रावधानों के खिलाफ रुख अख्तियार किया, जिससे सदन में विधेयक पर दोबारा मतदान होगा।

सीनेट में विधेयक पर बहस शुरू हो ने के थोड़ी देर बाद सदन के बहुमत नेता कार्यालय ने सीनेट के नियमों का हवाला देते हुए बुधवार को मतदान के लिए तैयार करने की सलाह दी।

और पढ़ें: बिल गेट्स ने अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' को बताया रोमांटिक

सदन में विधेयक के दोबारा पारित होने के बाद इस पर हस्ताक्षर के लिए इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजा जाएगा।

स्पीकर पॉल रेयान ने कहा कि 'कर विधेयक पर मतदान पीढ़ीगत निर्णायक क्षण है।'

उन्होंने कहा, 'हम निस्संदेह अमेरिका को एक बार फिर कारोबार के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ जगह बनाने के लिए सबसे जरूरी काम करने जा रहे हैं।'

इस विधेयक को अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा कर सुधार विधेयक माना जा रहा है।

और पढ़ें: 500 से ज्यादा भारतीय पाकिस्तान की जेलों में, अधिकतर बंदी मछुआरे