logo-image

उत्तर कोरिया मसले पर सुरक्षा परिषद में होगी मंत्रिस्तरीय बैठक

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) उत्तर कोरिया से अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ते खतरे और चुनौतियों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित करेगी।

Updated on: 15 Dec 2017, 02:19 PM

संयुक्त राष्ट्र:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) उत्तर कोरिया से अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ते खतरे और चुनौतियों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित करेगी। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के मौजूद होने की भी उम्मीद है।

बैठक में उत्तर कोरियाई प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : ट्रंप ने पलटा ओबामा का 'नेट निरपेक्षता' का नियम, एफसीसी ने पारित किया प्रस्ताव

जापान ने एक नोट जारी किया है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्य देश परमाणु और मिसाइल विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ सामूहिक विनाश के हथियारों को नष्ट करने पर भी चर्चा कर सकते हैं। 

सदस्यों से उत्तर कोरिया पर ज्यादा से ज्यादा दबाव बनाने के तरीकों पर विचार करने के लिए भी कहा गया है, जिसमें अतिरिक्त प्रतिबंध लगाया जाना भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय प्रोफेसर ने माल्या के वकील की कानूनी समझ पर उठाए सवाल