logo-image

World Refugee Day: सीरिया की शरणार्थी बनी य़ूनीसेफ की गुडविल एंबेसडर, दुनियाभर के 6.56 करोड़ विस्थापित

यूनीसेफ ने सीरियाई शरणार्थी मुजून अलमेल्लेहान को नई और सबसे कम उम्र की सद्भावना दूत बनाए जाने की घोषणा की है।

Updated on: 20 Jun 2017, 03:14 PM

नई दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) ने सीरियाई शरणार्थी मुजून अलमेल्लेहान को नई और सबसे कम उम्र की सद्भावना दूत बनाए जाने की घोषणा की है। जॉर्डन के जातारी शरणार्थी शिविर में रहने के दौरान मुजून को यूनिसेफ से सहायता मिली।

मुजून ने कहा, 'मैं बचपन से ही जानती थी कि शिक्षा मेरे भविष्य की कुंजी है, इसलिए जब मैंने सीरिया से पलायन किया..मैं अपने साथ स्कूल की किताबें ले गई।'

हर साल 20 जून को शरणार्थी दिवस मनाया जाता है। अंतररार्ष्ट्रीय समुदाय लाखों शरणाथिर्यो के साहस व धर्य को याद करता है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले का आदेश दे सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

वहीं संयुक्त राष्ट्र संघ की शरणार्थी एजेंसी ने सोमवार को कहा कि दुनिया भर में रिकार्ड 6.56 करोड़ लोग या तो शरणार्थी हैं, या शरण मांग रहे हैं या आंतरिक रूप से विस्थापित हैं। संस्था की वार्षिक रपट के अनुसार, 2016 के अंत तक अनुमानित आंकड़ों में 2015 के आंकड़ों से 300,000 की वृद्धि हुई है।

बीबीसी की रपट के अनुसार, यह 2014-15 की तुलना में कम वृद्धि हुई है। क्योंकि 2014-15 में 50 लाख की वृद्धि हुई थी।

IANS के इनपुट के साथ