logo-image

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप के ट्रैवल बैन पर लगी रोक को हटाया

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन को छह मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों पर उसकी ओर से लगाए गए 90 दिन का प्रतिबंध लागू करने की इजाजत दे दी है।

Updated on: 26 Jun 2017, 11:19 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन को छह मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों पर उसकी ओर से लगाए गए 90 दिन का प्रतिबंध लागू करने की इजाजत दे दी है। आपको बता दे निचली अदालत इस फैसले पर रोक लगाई थी।

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, ' यह राष्ट्रीय सुरक्षा की जीत है।' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति के रूप में मैं ऐसे लोगों को अपने देश में आने की इजाजत नहीं दे सकता जो हमें नुकसान पुहंचाना चाहते हैं।'

निचली अदालत ने ट्रंप के फैसले पर रोक लगाते हुए कहा था कि उनके द्वारा लिया गया फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ नहीं होकर मुस्लिमों को अलग-थलग करने वाला है।

और पढ़ें: ट्रंप ने तोड़ी व्हाइट हाऊस की परंपरा, रमजान में नहीं दी इफ्तार पार्टी

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने 27 जनवरी को 7 मुस्लिम बहुल देशों इराक, ईरान, लीबिया, लेबनान, दक्षिण सूडान, यमन और सीरिया के नागरिकों पर 90 दिनों के लिए अमेरिका में एंट्री पर बैन लगा दिया था।

और पढ़ें: चीनी मीडिया ने कहा, भारत-अफगानिस्तान हवाई गलियारा नई दिल्ली की अड़ियल सोच का परिचायक