logo-image

इस साल के अंत में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हो सकती है मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस साल के अंत में मुलाकात होगी। व्हाइट हाउस ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के अंत तक वॉशिंगटन का दौरा करेंगे।'

Updated on: 29 Mar 2017, 02:34 AM

highlights

  • व्हाइट हाउस ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के अंत में अमेरिका का करेंगे दौरा
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच होगी मुलाकात
  • दोनों देशों के राजनयिक माध्यमों से यात्रा की तारीख और मसले तय किये जाएंगे

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस साल के अंत में मुलाकात हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के आखिर में वॉशिंगटन का दौरा करेंगे।'

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'फिलहाल कोई निश्चित तारीख नहीं तय की गई है। दोनों देशों के राजनयिक माध्यमों से यात्रा की तारीख और मसले तय किये जाएंगे।'

बयान के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस साल के अंत में वॉशिंगटन में मुलाकात करने के लिए इच्छुक हैं।

भारत-अमेरिका के बीच एच-1बी वीजा, नस्लीय हमला, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग, आतंकवाद, सुरक्षा, रक्षा क्षेत्र में सहयोग और द्विपक्षीय सहयोग जैसे अहम मुद्दे हैं जिसपर मुलाकात के दौरान चर्चा हो सकती है।

आपको बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात नहीं हुई है। हालांकि कई मौकों पर दोनों देशों के प्रमुखों की फोन पर बात हुई है।

20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को फोन कर राष्ट्रपति बनने की बधाई दी थी। उसके बाद मोदी और ट्रंप ने 24 जनवरी को फोन पर बात की थी और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई और रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया था।

वहीं सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके विधानसभा चुनावों में कामयाबी के लिए बधाई दी थी। व्हाइट हाउस ने कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर उन्हें भारत में राज्य स्तर के हालिया चुनाव में मिली जीत को लेकर बधाई दी।' 

और पढ़ें: अमेरिका के व्हाइट हाउस में मिला 'संदिग्ध पैकेट',सीक्रेट सर्विस ने खाली कराया नार्थ लॉन

और पढ़े: डोभाल ने भारत-अमेरिका के रिश्ते के महत्व पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ की बैठक