logo-image

अफगानिस्तान में मोर्टारों से हमला, 13 नागरिकों की मौत

आतंकवादियों द्वारा एक आवासीय इलाके पर दागे गए दो मोर्टारों से 13 नागरिकों की मौत हो गई

Updated on: 12 Aug 2017, 07:16 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के फारयाब प्रांत में शनिवार को आतंकवादियों द्वारा एक आवासीय इलाके पर दागे गए दो मोर्टारों से 13 नागरिकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। 

अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 'आतंकवादियों द्वारा शुक्रवार रात को दागे गए दो मोर्टार दौलताबाद जिले के टोर्ट अटई गांव में कुछ घरों पर गिरे।'

ग्रामीणों ने कहा कि कोई भी यह नहीं जानता कि मोर्टार किसने दागे। दौलताबाद के गवर्नर अब्दुल सलाम नाजहट ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि मोर्टार किसने दागे।

फारयाब प्रांत पिछले एक दशक से तालिबानी गुटों के आतंकवाद से ग्रस्त है। तालिबान ने हालांकि इस मामले में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

इसे भी पढ़ें: 14 मिनट में गुआम पहुंच सकता है उत्तर कोरियाई मिसाइल', अमेरिका की बढ़ी चिंता