logo-image

सुषमा स्वराज ने दी जानकारी, मेक्सिको में सभी भारतीय सुरक्षित

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मेक्सिको में आए भयंकर भूकंप में सभी भारतीयों के सुरक्षित होने की जानकारी दी है।

Updated on: 21 Sep 2017, 05:59 AM

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मेक्सिको में आए भयंकर भूकंप में सभी भारतीयों के सुरक्षित होने की जानकारी दी है। स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा, 'मैंने मेक्सिको में अपने राजदूत से बातचीत की है। सभी भारतीय सुरक्षित हैं।'

विदेश मंत्री ने भूकंप में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

आपको बता दे मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके से तबाही मच गई। भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। भूकंप में अब तक 226 लोगों की मौत हो गई है।

और पढ़ें: दुर्गा पूजा और मुहर्रम के नाम पर समाज में दरार न बनाए: हाई कोर्ट

भूंकप के झटकों के बाद तुरंत ही मौके पर हजारो बचावकर्मी पहुंच रहे हैं। वहीं अधिकारिक तौर पर कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। भूकंप इतना तेज था कि 2 करोड़ की आबादी वाला यह शहर अब भी सहमा हुआ है।

और पढ़ें: 'नीतीश राज में भ्रष्टाचार की गंगा घोटालों की बांध तोड़ रही है'