logo-image

रूस ने किया आईएस सरगना अबू बकर बगदादी को मार गिराने का दावा

रूस ने दावा किया है कि इस्लामी स्टेट का कुख्यात आतंकी अबू बकर अल बगदादी अपने साथियों के साथ एक हमले में मारा गया है।

Updated on: 16 Jun 2017, 01:19 PM

नई दिल्ली:

रूस ने दावा किया है कि इस्लामी स्टेट का कुख्यात आतंकी अबू बकर अल बगदादी अपने साथियों के साथ मारा जा चुका है। इससे पहले सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने इस्लामिल स्टेट ऑफ सीरिया एंड द लेवंत (ISIS) के सरगना अबू बकर अल बगदादी के हवाई हमले में मार गिराने का दावा किया था।

पिछले रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी आईएस के गढ़ माने जाने वाले रक्का में मारा गया था। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बगदादी की मौत की खबर सामने आई है। इससे पहले भी बगदादी की मौत की खबरें कई बार सामने आती रही है।

इससे पहले की रिपोर्ट के मुताबिक बगदादी उत्तरी इराक में हवाई हमले में घायल हो गया था। 2011 के बाद से सीरिया में गृह युद्ध छिड़ा हुआ है, जिसमें लाखों लोग मारे और विस्थापित हुए हैं। सीरिया में अमेरिका और रूस भी आमने-सामने हैं।

इसे भी पढ़ेंः यूरोपियन संसद ने पाक को फटकारा, मिलट्री कोर्ट और ईशनिंदा के खिलाफ प्रस्ताव पास किया