logo-image

'तनाव पैदा करने के लिए अफगानिस्तान से काम कर रहा रॉ'

जनरल जुबैर महमूद ह्यात ने कहा, रॉ अफगानिस्तान और अन्य जगहों से पाकिस्तान में खासकर बलूचिस्तान में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है

Updated on: 15 Jul 2017, 06:33 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि विरोधी खुफिया एजेंसियों, खासकर भारत की 'रिसर्च एंड एनालिसिस विंग' (रॉ) से देश को और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को होने वाले खतरे से आगाह है। पाकिस्तान के समाचार पत्र 'डान' के मुताबिक, स्टाफ कमेटी के ज्वाइंट चीफ चैयरमैन जनरल जुबैर महमूद ह्यात ने शनिवार को कहा कि रॉ अफगानिस्तान और अन्य जगहों से पाकिस्तान में खासकर बलूचिस्तान में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है।

कराची के पास पाकिस्तान की नौसेना एकैडमी में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने कहा, 'सीपीईसी को तोड़ने के लिए उनकी योजनाओं और अप्रत्यक्ष रूप से किए जा रहे प्रयासों से सभी वाकिफ हैं।'

भारत से पाकिस्तान के अस्तित्व के खतरे की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वी दुनिया में विषमता खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है।

उन्होंने कहा कि ऐसी धमकियों से निपटने के लिए पाकिस्तानी सशस्त्र बल राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट प्रयास के लिए तैयार है।

और पढ़े: पाकिस्तान में पुलिस की गाड़ी पर हमला, एक सीनियर पुलिस अधिकारी समेत 2 की मौत