logo-image

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर हमले के मास्टरमाइंड की हुई पहचान

वेनेजुएला के अधिकारियों ने ड्रोन का प्रयोग कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कथित हत्या के प्रयास के पीछे के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली है। एक शीर्ष अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

Updated on: 07 Aug 2018, 06:03 PM

काराकस:

वेनेजुएला के अधिकारियों ने ड्रोन का प्रयोग कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कथित हत्या के प्रयास के पीछे के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली है। एक शीर्ष अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अटॉर्नी जनरल तारेक विलियम साब ने सोमवार को कहा कि चार अगस्त को हुई घटना की जारी जांच में उस जगह की पहचान कर ली गई है जहां से ड्रोन उड़ाए जा रहे थे और उसके साथ ही दो ड्रोन पायलटों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

साब ने कहा, 'हमें उस जगह का भी पता चल गया है, जहां वे हमले के पहले रुके थे। जिन लोगों ने विस्फोटक बनाए और हथियार तैयार किए उनकी पहचान कर ली गई है। उनके अंतर्राष्ट्रीय संबंध हैं।'

और पढ़ेंः अमेरिकाः शिकागो में 14 घंटे में 44 लोगों को मारी गई गोली

गृह मंत्री नेस्टोर रेवेरोल ने एक दिन पहले कहा था कि इस हमले के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद साब की यह घोषणा आई है। इन लोगों पर आतंकवाद और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है।