logo-image

ओबामा ने कहा ट्रंप की सफलता से देश होगा सफल, देंगे पूरा सहयोग

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में नवनिर्वाचित यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की।

Updated on: 11 Nov 2016, 07:50 AM

नई दिल्ली:

व्हाइट हाउस में अमेरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। ओबामा ने कहा कि ट्रंप की सफलता देश की सफलता होगी। अमेरिका की वर्तमान फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने ट्रंप की पत्नी मिलानिया ट्रंप से मुलाकात की।

ओबामा ने कहा, ' एक बात पर मैं जोर देना चाहूंगा और वो ये कि हम आपके साथ पूरा सहयोग करेंगे। क्योंकि अगर आप सफल होंगे तो देश भी सफल होगा।'
दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे मुलाकात चली। ओबामा ने इस मुलाकात को 'अच्छा' बताया।

मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा, ‘हमने अमरीका की उपलब्धियों के साथ-साथ मौजूदा चुनौतियों पर भी चर्चा की। मैं अमेरिका के हित के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं और, मुझे भविष्य में उनकी सलाह की ज़रूरत पड़ेगी।

 

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आते ही कई शहरों में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया है। न्यूयॉर्क, शिकागो, बोस्टन और कैलिफ़ोर्निया सहित कई अन्य जगहों पर प्रदर्शनकारी 'नॉट माय प्रेजिडेंट' और 'डंप ट्रंप' का नारा लगाते हुए सड़कों पर उतर आये हैं।

कहा जा रहा है कि ट्रंप की जीत के बाद कई समुदायों में भय का माहौल है और ये प्रदर्शन इसी वजह से हो रहे हैं।