logo-image

POK : ऐक्टिविस्ट तौकीर गिलानी ने खोली पाकिस्तान की पोल, कहा- आतंकियों को ट्रेनिंग देती है सेना

पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के ऐक्टिविस्ट तौकीर गिलानी ने मुजफ्फराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुये सार्वजनिक तौर पर कहा कि पाकिस्तान की फौज आतंकियों को प्रशिक्षण देती है और उन्हें सुरक्षित ठिकाने मुहैया कराती है।

Updated on: 22 Oct 2017, 11:48 AM

नई दिल्ली:

पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के ऐक्टिविस्ट तौकीर गिलानी ने मुजफ्फराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुये सार्वजनिक तौर पर कहा कि पाकिस्तान की फौज आतंकियों को प्रशिक्षण देती है और उन्हें सुरक्षित ठिकाने मुहैया कराती है।

तौकीर गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के लिये जन्नत है और पाकिस्तानी सेना आतंकियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार और सेना न तो अपने मुल्क के हित में काम कर रही है और न ही कश्मीरियों के।

यह भी पढ़ें: विमान में चेक्‍ड बैग में लैपटॉप ले जाने पर लग सकता है प्रतिबंध

गिलानी ने कहा, 'दुनिया में कोई दूसरा देश नहीं होगा जो अपने ही लोगों के खिलाफ काम करता हो लेकिन पाकिस्तान सरकार अपने ही लोगों पर अत्याचार कर रही है। पाक फौज अपने ही लोगों को जिहादी के तौर पर तैयार करती है और फिर उनका अपने हिसाब से इस्तेमाल करती है।'

तौकीर ने कहा कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक सेना के बहकावे में आ रहे हैं।

गौरतलब है कि पीओके में मीडिया पर प्रतिबंध के बावजूद वहां से अक्सर पाक सरकार के विरोध में प्रदर्शन की तस्वीरें आती रहती हैं। भारत ने कई बार विभिन्न मंचों पर पाक की पोल खोली है, लेकिन अब पीओके के लोग भी खुलकर पाक हुकूमत के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने लगे है।

इससे पहले रविवार को हंदवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों से हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। आतंकी के पास से ग्रेनेड, राइफल और पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: दलाई लामा से मुलाकात को लेकर चीन ने दुनिया भर के नेताओं को धमकाया