logo-image

मुशर्रफ का विवादित बयान, कश्मीर में 'आजादी के लिए लड़ रहे लड़ाके' मेरे वश में थे

मुशर्रफ ने अपने बयान में कहा है कि मेरे कार्यकाल के दौरान कश्मीर में आजादी की लड़ाई लड़ रहे लड़ाके मेरे वश में थे।

Updated on: 21 Feb 2017, 08:51 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने एक बार फिर अपने बयान के कारण चर्चा में आ गए हैं। मुशर्रफ ने अपने बयान में कहा है कि मेरे कार्यकाल के दौरान कश्मीर में आजादी की लड़ाई लड़ रहे लड़ाके मेरे वश में थे।

पाकिस्तानी समाचार चैनल 'दुनिया न्यूज' को दिए एक साक्षात्कार में मुशर्रफ ने कहा, 'सेना प्रमुख और देश के राष्ट्रपति के तौर पर हम सफल रहे थे। हम भारत को बातचीत की मेज पर लाने और उन मुद्दों पर गौर करने में सक्षम थे जिन पर भारत चर्चा करने के लिए तैयार नहीं था।'

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बाद में मुझे ऐसा लगा कि भारत के साथ मुद्दों पर बातचीत के लिए राजनीतिक प्रक्रिया अपनाई जाने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने भारत को लेकर कहा कि उनकी सरकार उन मुद्दों पर चर्चा के लिए भारत को मजबूर किया जिस पर वह बातचीत करने का इच्छुक नहीं था।

इसे भी पढ़ेंः परवेज मुशर्रफ ने उठाई आतंकी हाफिज की रिहाई की मांग, कहा- वे आतंकवादी नहीं हैं

साक्षात्कार के दौरान अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी पर हमला बोलते हुए कहा कि अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय भारत के हाथों में खेल रही है।

इसे भी पढ़ेंः 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' गाने पर थिरकते दिखे परवेज मुशर्रफ, वीडियो वायरल