logo-image

ट्रंप ने दिए संकेत, पेरिस समझौते पर बदल सकते हैं राय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे पेरिस जलवायु समझौते पर अपनी राय बदल सकते हैं।

Updated on: 14 Jul 2017, 08:52 AM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे पेरिस जलवायु समझौते पर अपनी राय बदल सकते हैं। ट्रंप इन समय फ्रांस दौरे पर हैं जहां वे राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों के साथ हुई बातचीत के बाद ये बात कही है।

फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, 'पेरिस समझौते को लेकर कुछ हो सकता है। हम देखते हैं इसमें क्या होगा।' इससे पहले ट्रंप ने पेरिस समझौता 2015 से पीछे हटने की बात कही थी।

संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल ने कहा कि पेरिस समझौते पर ट्रंप के पुराने फैसले का मैं सम्मान करता हूं लेकिन फ्रांस इसको लेकर प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ेंः पेरिस समझौते से अलग हुआ अमेरिका, जाने क्यों ख़ास है ये समझौता?

इससे पहले ही इमैनुएल ने कहा था कि पेरिस समझौते को लेकर ट्रंप के साथ मतभेद हैं। हालांकि उन्होंने आशा जताई थी कि वह इस मुद्दे को लेकर ट्रंप को मना लेंगे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें