logo-image

पाकिस्तान ने ईरान परमाणु समझौते का समर्थन किया

पाकिस्तान और ईरान के विदेश मंत्रियों की वार्ता के दौरान इस्लामाबाद ने परमाणु समझौते के प्रति समर्थन जताया।

Updated on: 01 Sep 2018, 10:49 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने शुक्रवार को ईरान अंतर्राष्ट्रीय समझौते का समर्थन किया। पाकिस्तान और ईरान के विदेश मंत्रियों की वार्ता के दौरान इस्लामाबाद ने परमाणु समझौते के प्रति समर्थन जताया। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ विस्तृत वार्ता की।

जवाद पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान अफगानिस्तान में स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की घई। इसमें ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका से बाहर निकलने पर भी चर्चा हुई। 

और पढ़ें- अमेरिका ने फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए आर्थिक मदद रोकी

ईरान परमाणु समझौते पर 2015 में हस्ताक्षर हुए थे